संजय राउत ने अजित पवार को कहा ‘आधा पाकिस्तानी’, बोले- उनमें पाकिस्तानी खून बहता है

संजय राउत ने अजित पवार को कहा ‘आधा पाकिस्तानी’, बोले- उनमें पाकिस्तानी खून बहता है

शिवसेना यूबीटी के सांसद और महाराष्ट्र के जाने-माने नेता संजय राउत ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर बड़ा हमला बोला है। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से जुड़े मुद्दे पर कुछ टिप्पणियों को लेकर संजय राउत ने अजित पवार को मूर्ख नेता और आधा पाकिस्तानी कह दिया है। संजय राउत ने आगे ये भी कह दिया है कि अजित पवार के भीतर पाकिस्तानी खून बहता है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

क्यों भड़के संजय राउत?

दरअसल, रविवार को एशिया कप में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच का जमकर विरोध किया गया था। जानकारी के मुताबिक, अजित पवार ने कथित तौर पर कहा था कि क्रिकेट मुकाबले को खेल के नजरिए से देखा जाना चाहिए और भावनात्मक राजनीति नहीं की जानी चाहिए। संजय राउत ने पवार की इसी टिप्पणी पर रिएक्शन देते हुए उनपर निशाना साधा है।

क्या बोले थे अजित पवार?

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अजित पवार ने कहा- ‘‘देश की आबादी 140 करोड़ है, इतने बड़े देश में क्रिकेट मैच को लेकर भिन्न-भिन्न राय होना स्वाभाविक है। कुछ लोगों को लग सकता है कि चूंकि दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं, इसलिए मैच नहीं होना चाहिए। वहीं, कुछ लोग इस खेल का समर्थन भी कर सकते हैं।’’

संजय राउत ने क्या कहा?

जह संजय राउत से अजित पवार के बयान के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘‘वह एक मूर्ख नेता हैं। वह आधे पाकिस्तानी हैं। अगर अजित पवार ऐसा कहते हैं, तो उनमें पाकिस्तानी खून बहता है। यह भाषा एक देशभक्त नागरिक की नहीं है। अगर आपके परिवार का कोई सदस्य पहलगाम (आतंकवादी) हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों में शामिल होता, तो आप ऐसा नहीं कहते।’’

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *