शिमलाना गांव में कराया सैनिटाइजेशन, दवाइयां बांटी

देवबंद [24CN] : भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा0 सुखपाल सिंह की देखरेख में शिमलाना गांव में सैनिटाइजेशन अभियान चलाने के साथ ही जरूरतमंद मरीजों को दवाई किट का वितरण किया गया। ग्रामीणों द्वारा गांव में कराए गए संक्रमण विरोधी कार्यों की प्रशंसा की गई। डाण् सुखपाल सिंह ने ग्रामीणों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया। कहा कि कोरोना को हराने के लिए जनता का सहयोग बेहद जरूरी है। सरकार का सहयोग करने के लिए गाइडलाइन का पालन जरूरी है। इस मौके पर जिला सह संयोजक डा0 बीपी सिंह, महेश चेयरमैन, मनोज पुंडीर, अतुल राणा आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार