सभी कंटेनमेंट जोन सहित हर रोज 9 वार्डो में सैनेटाइजेशन

- सोमवार को दीवानी कचहरी से शुरु हुआ सैनेटाइजेशन अभियान
सहारनपुर [24CN] । नगर निगम द्वारा कोरोना के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे सैनेटाइजर अभियान के तहत सोमवार को कोर्ट रोड आदि बाजारों, आसपास क्षेत्र की कॉलोनियों को सैनेटाईज किया गया। इसके अलावा दीवानी कचहरी, कलक्ट्रेट, ट्रेजरी, नगर निगम, जिला चिकित्सालय, प्राथमिक केंद्रों व अन्य सरकारी इमारतों को भी सैनेटाइज किया गया।महानगर के सभी कंटेनमेंट जोन में भी सैनेटाइजर का छिडक़ाव कराया गया।
नगरायुक्त के निर्देश पर नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. कुनाल जैन के नेतृत्व में सोमवार को करीब एक दर्जन वाहनों का काफिले ने कोर्ट रोड की दोनों साइडों और नवीन नगर वार्ड 16 सहित अनेक वार्डो की कॉलोनियों को सैनेटाइज किया गया। इस बीच कलक्ट्रेट, निर्वाचन कार्यालय, ट्रेजरी, ऑफिसर कॉलोनी व कमिश्नर आवास को भी सैनेटाइज किया गया।
उधर कुछ वाहन कोर्ट रोड से नवीन नगर होते हुए वार्ड 16 पहुंचे और पूरे वार्ड विशेषकर सभी कंटेनमेंट जोन को सैनेटाइज किया गया। वार्ड 16 में संक्रमितों की अधिक संख्या होने के कारण उस क्षेत्र पर अधिक फोकस किया गया। इसके अतिरिक्त,अंजलि विहार, पेपर मिल रोड, ब्रहमपुरी कॉलोनी, प्रद्युमन नगर, न्यू पटेल नगर, शारदा नगर, खलासी लाइन, मिशन कम्पाउंड आदि को भी सैनेटाइज किया गया है। नगर स्वास्थय अधिकारी ने बताया कि हर रोज 9 वार्डो को सैनेटाइज करने के क्रम में सोमवार को वार्ड 23, 24, 06, 07, 40, 52, 53, 38 व 13 नंबर वार्डो को सैनेटाइज किया गया है।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना के प्रकोप से महानगर को बचाने के लिए निगम द्वारा हर रोज 9 बड़े वाहनों द्वारा महानगर 9 वार्डो को सैनेटाइज किया जा रहा है। जबकि एक वाहन द्वारा सभी सरकारी कार्यालय, कलक्ट्रेट, दीवानी कचहरी व प्राथमिक स्वास्थय केंद्र व प्रमुख चौराहों तिराहों को भी सैनेटाइज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अन्य वार्डो में भी जो संक्रमित मरीज हैं उनके घरों व क्षेत्र को भी सैनेटाइज कराया जा रहा है। नगरायुक्त ने कहा कि स्वास्थय विभाग को सैनेटाइजर का छिडक़ाव करने के अलावा पूरे महानगर में चूना, मेलाथियान, ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा का छिडक़ाव एक अभियान चलाकर करने के निर्देश दिए गए है।