स्थापना दिवस पर किया सफाईकर्मियों का सम्मान

स्थापना दिवस पर किया सफाईकर्मियों का सम्मान
  • सहारनपुर में भाजपा कार्यालय पर सफाईकर्मियों का सम्मान करते पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। भारतीय जनता पार्टी की महानगर इकाई के तत्वावधान में स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई करने वाले सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया।

स्थानीय दिल्ली रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के तत्वाधान में भाजपा स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मनाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व महानगर महामंत्री शीतल विश्नोई ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सफाईकर्मियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि कोरोनाकाल एवं सामान्य काल में भी सफाई कर्मियों द्वारा जिस प्रकार पूरे महानगर को संक्रमणमुक्त किया गया है, समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा।

इस दौरान निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज ठकराल, मनोज ठाकुर, सह संयोजक निशांत शर्मा, के. के. बतरा, पार्षद रेखा रोहिला, गोपाल दास, विपिन सलूजा, नंदकिशोर रोहिला, सत्यम कश्यप आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।