ग्राम पंचायतों में सैनिटाईजेशन एंव एन्टी लारवा का छिडक़ाव नियमित रूप से कराया जाए: उपेन्द्र राज सिंह

ग्राम पंचायतों में सैनिटाईजेशन एंव एन्टी लारवा का छिडक़ाव नियमित रूप से कराया जाए: उपेन्द्र राज सिंह
  • सहारनपुर में सरसावा विकास खंड की ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते डीपीआरओ।

सहारनपुर [24CN]। जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह ने कहा कि सफाई कर्मचारी कड़ी मेहनत से जुटकर कोरोना प्रसार रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि अन्य विभागो के कर्मचारियो से भावनात्मक संवाद करते हुये संयुक्त प्रयास से हम इस महामारी को निश्चित रूप से हरा पाएंगे। उन्होंनेे ग्राम प्रधानगणों से अपील की कि ग्राम पंचायत के सार्वजनिक भवनो, मन्दिर-मस्जिद पर लाउड स्पीकर के माध्यम से सुबह-शाम ग्रामीणो को कोरोना बचाव के समस्त उपायो के विषय में जानकादी दी जाए।

उपेन्द्र राज सिंह आज विकास खण्ड सरसावा के ग्राम बीदपुर, सौराना तथा सलेमपुर में सफाई अभियान के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम पंचायतों में ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देश दिए कि धरातल पर चल रहे सफाई अभियान एंव ग्राम पंचायत के स्तर से कोरोना प्रसार रोकने के लिये किये युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जाए।

उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतो में सैनिटाईजेशन एंव एन्टी लारवा का छिडकाव नियमित रूप से कराया जाए। उन्होंने आशा एंव आगनवाडी कार्यकत्रियों को निर्देश दिये कि कोरोना के लक्षण युक्त व्यक्तियो को प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र पर भेजकर जांच करायी जाए तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देशो का अनुपालन कराया जाए। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सरसावा सुश्री ज्योति बाला, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राकेश शर्मा, समबन्धित ग्राम पंचायतो के सचिव, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एंव स्वच्छाग्रही उपस्थित रहे।