समसपुर निवासी मुकीम अहमद की हत्या उसी के दोस्त ने की थी
केरल पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफतार कर जेल भेजा
कल ही समसपुर पंहुचा था मुकम का शव
नकुड 3 फरवरी इंद्रेश। समसपुर निवासी मुकीम अहमद की केरल के वायनाड में हत्या उसी के दोस्त ने की थी। केरल पुलिस ने आरोपी प्रवासी मजदूर व उसकी पत्नी को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
केरल के वायनाड जनपद के वेल्लामुंडा मे नकुड क्षेत्र समसपुर गांव निवासी मुकीम अहमद पेंटर का काम करता था। उसकी वहंा गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके शव को देा हिस्सो मे काटकर ठीकाने लगा िदया था। रविवार को उसका शव उसके गंाव आया था। जंहा परिजनो ने उसे सुपुर्दगी खाक कर दिया था। केरल पुलिस निरिक्षक अशरफ एस के नेर्तत्व मे पुलिस ने सहारपुर निवासी अडतीस वर्षीय मौ0 आरिफ व उसकी साइनाबा को गिरफतार किया हैं । पुलिस ने बताया कि आरिफ ने उपने दोस्त की गलाघोंटकर हत्या की थी।
पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को ही आरोपी को हि र ास तमे ले लिया गया था। परंतु शनिवार को पुछताछ के बाद उसे व उसकी पत्नी को गिरफतार कर लिया गया । पुलिस का दावा है कि मुकीम की हत्या के बाद आरोपियो ने उसके शव को दो टुकडो काट दिया। साथ ही शव के टुकडो को टरेवल बैग मे पेक करके एक आटो रिक्शा लेकर शव को निपटाने के लिये आटो मे ले गया था। जिसे केले के एक खेत मे फेंक दिया था।
पुलिस का कहना है कि आरिफ को वापस घर छोडने के बाद चुलक को आटो की सीट पर कुछ खून के धब्बे दिखायी दिये तो उसे शक हो गया। उसके बाद आटो का चालक वेल्लमुंडा पुलिस स्टेशन पंहुचा । ओर उसने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुची तो उसे बैग मे मानव अंग मिले। उसके बाद ही केरल पुलिस आरोपियो को हिरासत म ेले लिया। पुलिस का कहना है कि मृतक मुकीम का आरिफ के घर आना जाना था । मुकीम के आरिफ की पत्नी से नजदीकी रिश्ते होने से नाराज आरिफ ने मुकीम को मार डाला था।