समाजवादी पार्टी के टिंकू अरोड़ा नगर निगम कार्यकारिणी में निर्विरोध निर्वाचित

- सहारनपुर में पार्षदों के साथ नवनिर्वाचित सदस्य टिंकू अरोड़ा।
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के सहारनपुर नगर विधानसभा प्रभारी और वरिष्ठ पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा नगर निगम कार्यकारिणी में निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। टिंकू अरोड़ा को यह सफलता 20 सर्वदलीय पार्षदों और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक आशु मलिक के समर्थन से मिली, जिन्होंने उन पर अपना विश्वास जताया।
पार्षद टिंकू अरोड़ा ने इस अवसर पर अपने सभी सहयोगी पार्षदों तथा विधायक आशु मलिक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “21 पार्षदों के समर्थन से मुझे यह जिम्मेदारी मिली है। यह सिर्फ मेरा नहीं, पूरे सर्वदलीय मजबूत पार्षद दल का सम्मान है। हमारा पहला उद्देश्य सहारनपुर नगर की जनता की सेवा करना है। उन्होंने आगे कहा कि नगर की जनता के साथ हो रहे उत्पीडऩ और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका दल पूरी ताकत से संघर्ष करता रहेगा। हमारी प्राथमिकता जीआई सर्वे को निरस्त करवाना और सहारनपुर को सुंदर, स्वच्छ व सुसज्जित नगर बनाना है। हर क्षेत्रवासी को मूलभूत सुविधाएं दिलाने का प्रयास हमारा संकल्प है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी और महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने टिंकू अरोड़ा को बधाई दी और कहा कि “टिंकू अरोड़ा जनता के सच्चे हितैषी हैं और उन्होंने हमेशा जनता की आवाज को मजबूती से उठाया है। टिंकू अरोड़ा को समर्थन देने वाले प्रमुख पार्षदों में हाजी गुलशेर, अहमद मालिक, नदीम अंसारी, फजलुर्रहमान, इमरान सैफी, हाजी नूरआलम, अब्दुल खालिक, मोहर्रम अली पप्पू, फराज अंसारी, डॉ मोहतसीन (बसपा), डॉ एहतेशाम (बसपा), परवेज मलिक, भूरा मालिक, नितिन जाटव (बसपा), राजीव अन्नू, फहाद सलीम, स्वराज (बसपा), कलीम अहमद मौजूद रहे।