दो स्थानों पर मतदाता सूची पर नाम दर्ज कराने का विरोध करेगी समाजवादी पार्टी

दो स्थानों पर मतदाता सूची पर नाम दर्ज कराने का विरोध करेगी समाजवादी पार्टी
  • सहारनपुर में नगर विधायक संजय गर्ग का फाइल फोटो।

सहारनपुर [24CN] । समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई की बैठक में एक राजनीतिक दल विशेष के राज्यमंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं को अपने घर व प्रतिष्ठान दोनों स्थानों पर अपने वोट बनवाने के निर्देश दिए जाने की कड़ी आलोचना की गई। चकरौता रोड स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताटों बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा व्यापार सभा के प्रदेशाध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग कि एक राजनीतिक दल विशेष के एक दर्जा प्राप्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश विधानसभा 3 सहारनपुर नगर में अपने कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यकर्ता अपनी और अपने परिवार के वोट अपने प्रतिष्ठान क्षेत्र एवं अपने निवास स्थान क्षेत्र दोनों पर बनवाना सुनिश्चित करें और मतदान के दिन दोनों मतदेय स्थलों पर मतदान करना सुनिश्चित करें।

बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित हुआ की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में अपने-अपने बूथों में मतदाता सूची का गहन निरीक्षण करते हुए इस बात पर ध्यान देंगे कि किस-किस मतदाता का किस किस क्षेत्र में दो स्थानों पर नाम मतदाता सूची में दर्ज है। ऐसा किया जाना जनप्रतिनिधित्व अधिनियम का सरासर उल्लंघन है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ऐसे मत बनवाने वाले तथा बनाने वाले बीएलओ के विरुद्ध समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सक्षम अधिकारी के विरुद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की समुचित धाराओं में कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित कराएंगे तथा मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार और मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश को भी उक्त सूची सहित संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कार्यवाही के लिए अनुरोध करेंगे।
बैठक वक्ताओं ने एक मत से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करते हुए आगामी चुनाव में सन 2022 में प्रदेश में समाजवादी सरकार को स्थापित करने का संकल्प लिया। बैठक में महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम शाह, नगर विधानसभा अध्यक्ष परीक्षित वर्मा, हरपाल वर्मा, अनुराग मलिक, पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू, नगर विधानसभा महासचिव काशिफ अल्वी, चुनाव प्रबंधन समिति के तकनीकी सलाहकार विपिन जैन, मो. उमर, मुस्तकीम राणा, रतन यादव, शेखर राणा, अनवर खान वारसी, अशोक गुप्ता, आलोक अग्रवाल, शहजाद अहमद आदि उपस्थित रहे।