विजयदिवस पर शहीद भारतीय सैनिकों को किया नमन

विजयदिवस पर शहीद भारतीय सैनिकों को किया नमन
  • सहारनपुर में विजय दिवस पर अमर शहीदों को नमन करते कांग्रेसजन।

सहारनपुर [24CN] । महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान मिली जीत पर 49वां विजय दिवस बड़ी उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को नमन किया गया। स्थानीय गुरूद्वारा रोड स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने कहा कि जिस तरह 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के 71 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया गया और उन्होंने भारत की सेना के आगे आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होंने कहा कि आज पूरा देश श्रीमती इंदिरा गांधी को याद करते हुए विजय दिवस के रूप में मना रहा है और शहीदों को नमन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध ब्लैकआउट के समय जिन साथियों की ड्यूटी रात्रि के समय लगाई गई थी, उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया था। सहारनपुर से भी कांग्रेस नेता नरेंद्र शर्मा को मेडल देकर सम्मानित किया गया था। पूर्व मंडल प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा व पीसीसी धर्मपाल जोशी ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस द्वारा हर्षोल्लास के साथ विजय दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में हमारे जो सैनिक शहीद हुए हैं, हम उन्हें नमन करते हैं और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर अलग देश बनाने पर श्रीमती इंदिरा गांधी को भी नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश को इंदिरा गांधी जैसी नेता की आवश्यकता है। वह जिस तरह देश को उन्नति के पथ पर लेकर चली थी, वह एक सराहनीय कार्यकाल रहा है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने कहा कि 1971 के युद्ध में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बंगलादेश स्थापित किया और भारत देश को बुलंदियों की पहुंचाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वंदेमातरम व समापन राष्ट्रगान से किया गया। कार्यक्रम में विशाल जायसवाल, विक्रम चंदेल, मो. आसिफ खान, अमरदीप जैन, नीरज कपिल, सचिन वर्मा, सतीश शर्मा, राजीव सोनकर, यूनुस सिद्दीकी, सुरेंद्र गुप्ता, संतोष भारद्वाज, मो. जमाल, आरिफ सिद्दीकी, अनस फरीदी, प्रभुजीत सिंह, राजा फरीद, शाहनवाज मलिक, प्राणनाथ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।