अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का काम करे सलमानी समाज: नासिर

- सहारनपुर में पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नासिर हसन सलमानी का स्वागत करते आयोजक।
सहारनपुर [24CN] । ऑल इंडिया जमात-ए-सलमानी ट्रस्ट के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नासिर हसन सलमानी ने कहा कि सलमानी समाज एकजुट होकर राजनीतिक ताकत हासिल करने के साथ-साथ अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का काम करें ताकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सलमानी समाज अपना मुकाम हासिल कर सकें।
पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य आज यहां निसार सलमानी के आवास पर आयोजित ऑल इंडिया जमात-ए-सलमानी ट्रस्ट की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सलमानी समाज भारी संख्या में होने के बावजूद राजनीतिक जागरूकता के अभाव में अपना सर्वांगीण विकास नहीं कर पा रहा है। इसलिए सलमानी समाज के लोगों को राजनीतिक ताकत हासिल करने के लिए अपना स्वतंत्र नेतृत्व विकसित करना होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव राजनीति की प्रथम सीढ़ी है। इसलिए सलमानी समाज के अधिक से अधिक व्यक्ति जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत का चुनाव लडऩे का काम करें।
उन्होंने सलमानी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा को जरूरी बताते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए। चाहे इसके लिए हमें घरेलू खर्चों में कटौती क्यों न करनी पड़े परंतु हमें अपने हर बच्चे को शिक्षा दिलाने का काम करना चाहिए। ऑल इंडिया जमात-ए-सलमानी ट्रस्ट के पंजाब राज्य के महासचिव गयूर सलमानी ने कहा कि जब तक हम एकजुट होकर संघर्ष नहीं करेंगे, तब तक सलमानी समाज को उनके अधिकार हासिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि हमें डा. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांत शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो को अपनाकर सलमानी समाज को एकजुट करना पड़ेगा तभी सलमानी समाज अपने अधिकार हासिल कर सकेगा।
बैठक को जमशेद सलमानी, नौशाद खेड़ा मुगल, मोहम्मद अली, निसार सलमानी, अनीस सलमानी सरसावा ने भी सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता गयूर सलमानी माहेश्वरी व संचालन दानिश सलमानी ने किया। बैठक में जोगी समाज के अध्यक्ष रिजवान जोगी, इरशाद सलमानी, अकील सलमानी, नौशाद सलमानी सहित भारी संख्या में सलमानी समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इससे पूर्व पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नासिर हुसैन सलमानी ने कोर्ट रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर का भी फीता काटकर शुभारम्भ किया।