सलमान खान पैंट की जेब में आधा भरा ग्लास फिट करते आए नजर, फैंस ने पूछा, ‘क्या है इसमें’

सलमान खान पैंट की जेब में आधा भरा ग्लास फिट करते आए नजर, फैंस ने पूछा, ‘क्या है इसमें’
  • सलमान खान वीडियो में जींस की पॉकेट में एक आधा भरा हुआ ग्लास डालते हुए नजर आ रहे हैl यह वीडियो वायरल हो गया है और फैंस जानना चाह रहे है कि सलमान खान के इस ग्लास में क्या हैl

नई दिल्ली : सलमान खान ने हाल ही में एक पार्टी में भाग लिया थाl खास बात यह है कि इस अवसर पर वह हाथ में एक ग्लास लेकर आए और जब वह पार्टी से गए, तब भी वह ग्लास उनके साथ थाl इसके चलते उनके सभी फैंस कयास लगाने लगे कि ग्लास में ऐसा क्या है, जिसे सलमान खान छोड़ ही नहीं रहे हैंl सलमान खान ने अपने फैंस को कंफ्यूज कर दिया हैl वह हाल ही में एक पार्टी में अलग अंदाज में नजर आएl

सलमान खान इस अवसर पर आधा भरा ग्लास लेकर पहुंचे थे

सलमान खान इस अवसर पर आधा भरा ग्लास लेकर पहुंचे थेl इस पर इंटरनेट पर लोग चर्चा करने लगे की ग्लास में क्या हो सकता हैl कई लोगों ने इसे सलमान खान का नया अंदाज भी बतायाl यह घटना तब घटी है जब सलमान खान एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शनिवार को पहुंचे थेl वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl

सलमान खान आधा भरा हुआ ग्लास जींस की पॉकेट में डालते नजर आ रहे हैं

सलमान खान कार से उतरने के बाद आधा भरा हुआ ग्लास जींस की पॉकेट में डालते नजर आ रहे हैंl इसके बाद वो गाड़ी का दरवाजा बंद करते हैं और आगे बढ़ जाते हैंl वापिस जाते समय भी ग्लास उनके हाथ में होता हैं और वह गाड़ी की सीट पर बैठ जाते हैंl सलमान खान को देख फैंस कंफ्यूज हो जाते हैंl एक ने पूछा है, ‘भाई ग्लास में क्या था?’ एक ने पूछा है, ‘वोडका या जीनl’ एक ने लिखा है, ‘क्या इसमें पानी है?’

सलमान खान फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे

सलमान खान हाल ही में फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ में नजर आए थेl वह जल्द किसी का भाई, किसी का जान में नजर आएंगेl वहीं वह टाइगर 3 में भी नजर आएंगेl


विडियों समाचार