बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बीच उनके पिता सलीम खान ने साफ कर दिया है कि सलमान कभी माफी नहीं मांगेगा। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान को लगातार धमकियां मिल रही हैं, और गैंग ने साफ कर दिया है कि जो भी सलमान की मदद करेगा, उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। इस बीच, सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
सलीम खान का दावा: “सलमान ने हिरण की हत्या नहीं की”
सलमान के पिता सलीम खान ने पहली बार इस मामले पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने दावा किया कि सलमान ने कभी काले हिरण की हत्या नहीं की। एक इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा, “न मैंने किसी जानवर को मारा, न सलमान ने। हमने कभी किसी जीव को नुकसान नहीं पहुंचाया। मैंने सलमान से सीधे पूछा था कि यह किसने किया, तो उसने कहा कि वह उस वक्त वहां मौजूद ही नहीं था। घटना के समय वह कार में भी नहीं था। और वह मुझसे कभी झूठ नहीं बोलता।”
“माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता”
सलीम खान ने लॉरेंस बिश्नोई को जवाब देते हुए कहा, “अगर जिंदगी और मौत इनके हाथ में है, तो देखेंगे। पर माफी किस बात की? माफी तो उससे मांगी जाती है, जिसके साथ आपने कुछ गलत किया हो। हम किसी के साथ गलत नहीं कर सकते, क्योंकि हमने कभी किसी जानवर या इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाया।” सलीम खान ने स्पष्ट किया कि माफी तभी मांगी जाती है, जब आपने किसी को धोखा दिया हो या उसे तकलीफ दी हो।
काले हिरण शिकार मामले का संदर्भ
साल 1997 में सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था, जिसके लिए उन्हें जेल भी हुई थी। बिश्नोई समुदाय, जो काले हिरण को पूजनीय मानता है, तब से सलमान से माफी की मांग कर रहा है। लॉरेंस बिश्नोई लगातार सलमान को जान से मारने की धमकियां देता आ रहा है, और इसी के चलते अब सलमान की सुरक्षा को लेकर खास एहतियात बरती जा रही है।