ताबडतोड फायरिंग से कांपा साल्हापुर, बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय पर की फायरिंग

तीन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुचंी, ग्रामीणो मे रोष
नकुड 15 जनवरी इंद्रेश। साल्हापुर अल सुबह गोलियो की तडतडाहट से गुंज उठा। गांव में एक प्रोपर्टी डीलर के आफिस पर हुई फायरिंग से गंाव मे हडकंप मच गया। सूचना के घंटो बाद पुलिस मौके पर पहुंची । जिससे ग्रामीणों मे पुलिस के प्रति रोष है।
साल्हापुर में महादेव सीटी के नाम से कालोनी काटी गयी है। बताया जाता है कि खटकाहेडी निवासी आशीष प्रधान ने साल्हापुर निवासी अंकुश व अर्जुन राठी के साथ यह कालोनी काटी है। सोमवार को अंकुश राठी सुबह आठ बजे अपने आफिस पर पहंुचा था। अंकुश का कहना है कि वंहा पहले से घात लगाकर बैठे आधा दर्जन बदमाशों ने उसके कार्यालय पर ताबडतोड फायरिंग की । आरोप है कि आरोपियों ने पांच दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चलायी। देशी तमंचो से चलायी गयी गोलियां वहां लगी टीन शटर के आरपार निकल गयी। अंकुश का कहना है कि उसने पिछले दरवाजे से भागकर अपनी जान बचायीं ।
अंधाधुंध गोलियां चलने से गांव मंे हडकंप मच गया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस घंटो बाद मौके पर पंहुची । उनका कहना है कि सुूचना के बाद भी पुलिस ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा। जबतक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी फरार हो चुके थे। बताया जाता है कि मौके से पुलिस ने दर्जनांे खोखे बरामद किये है। जिससे हमलावरो के इरादे का अंदाजा लगाया जा सकता हैं । केातवाल सिराजुदीन व एसएसआई राजकुमार ने दलबल के साथ मौका मुआयना किया।
घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी देहात सागर जैन मौके पर पहुचे उन्होंने अंकुश से घटना की जानकारी ली। घटना के पीछे पैसे के लेनदेन का मामला बताया जा रहा हैं । बताया जा रहा है कि पुलिस ने पुछताछ के लिये एक युवक को हिरासत मे लिया हैं । अंकुश ने चार युवको के खिलाफ कोतवाली मे लिखित शिकायत दी हैं ।