साकेत कोर्ट ने आफताब को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

साकेत कोर्ट ने आफताब को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

New Delhi : श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज​ दिया है. गौरतलब है कि आफताब का शुक्रवार को करीब ढाई घंटे तक पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ. इसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी. टेस्ट को बीच ही रोकना पड़ा. चार लोगों की टीम ये टेस्ट कर रही थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आफताब को पॉलीग्राफी के लिए दोबारा बुलाया जा सकता है. हालांकि इसका फैसला रिपोर्ट के आधार पर हो सकेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि आफताब ने टेस्ट के दौरान कुछ हद तक ही सहयोग किया. कुछ सवालों के जवाब देने से वह लगातार बचता रहा.


विडियों समाचार