प्राचीन इतिहास से प्रेरणा हासिल करे सैनी समाज: जसवंत

- सहारनपुर में महाराज भगीरथ जयंती कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित करते राज्यमंत्री जसवंत सैनी व अतिथिगण।
सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि सैनी, शाक्य, कुशवाहा व मौर्य समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस समाज के महापुरूषों ने सदैव सभी समाज के कल्याण हेतु कार्य किया है। इसलिए सैनी, शाक्य, कुशवाहा, मौर्य समाज को अपना प्राचीन गौरव हासिल करने के लिए एक मंच पर संगठित होने की जरूरत है।
संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी आज यहां जनमंच सभागार में विशाल सैनी समिति द्वारा आयोजित महाराज भगीरथ जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सैनी, शाक्य, कुशवाहा व मौर्य समाज ने हर क्षेत्र में तरक्की की है परंतु अभी तक इस समाज का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। इसके लिए सैनी, शाक्य व मौर्य समाज को संगठित होकर राजनीतिक अधिकार हासिल करने पड़ेंगे क्योंकि राजनीतिक ताकत हासिल किए बगैर कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता।
कुरूक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी, सम्भल के पूर्व सांसद व वर्तमान एमएलसी सत्यपाल सैनी ने कहा कि महाराजा भगीरथ ने अपनी तपस्या के बल पर भगीरथी गंगा को धरती पर लाकर मानवता के लिए जो उदाहरण पेश किया था, वह अद्वितीय है। उन्होंने सैनी, शाक्य, कुशवाहा, मौर्य समाज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान पीढ़ी को उससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
पूर्व काबीना मंत्री धर्मसिंह सैनी, पूर्व विधायक नरेश सैनी, पूर्व विधायक कमलेश सैनी ने कहा कि सैनी समाज अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का हरसंभव प्रयास करे क्योंकि शिक्षा के बल पर ही तरक्की की जा सकती है। महाराजा भगीरथ जयंती समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। उन्होंने जयंती समारोह को वर्चुअल सम्बोधित करते हुए सैनी, शाक्य, कुशवाहा समाज के महापुरूषों द्वारा सर्वसमाज के हित में किए गए कार्यों का बखान करते हुए कहा कि हमारा प्राचीन इतिहास सर्वश्रेष्ठ है। हम सूर्यवंशी हैं। इसलिए किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने समाज के लोगों से समाज व राष्ट्र हित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को आलोक कुशवाहा प्रयागराज, विशाल सैनी समिति के संरक्षक देवेंद्र सैनी, प्रदेशाध्यक्ष पदम सिंह सैनी, जिलाध्यक्ष मानसिंह सैनी, मीडिया प्रभारी गौतम सैनी, युवा जिलाध्यक्ष मोहित सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अशोक सैनी ने भी सम्बोधित किया।
इससे पूर्व अतिथियों ने महाराजा भगीरथ व मां गंगा के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा आयोजकों द्वारा राज्यमंत्री जसवंत सैनी का बड़ी माला के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान भारी संख्या में सैनी, शाक्य, कुशवाहा व मौर्य समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।