सहारनपुर: महिला ने तीन स्वस्थ्य बच्चों को दिया जन्म, चौथे की गर्भ में हुई मौत

लॉकडाउन में सहारनपुर जनपद के देवबंद में शनिवार को नगर के नवजीवन नर्सिंग होम में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। मां व बच्चे स्वस्थ है। एक साथ तीन बच्चों के जन्म से जहां चिकित्सक उत्साहित हैं वहीं, परिवार में भी खुशी का माहौल है।

महिला का उपचार करने वाली मंगलौर रोड स्थित नवजीवन नर्सिंग होम की चिकित्सक डॉ. शालिनी खोराना ने बताया मोहल्ला मीर की सराय निवासी महिला रोजी पत्नी हसीब के गर्भ में चार बच्चे पल रहे थे। महिला का इलाज मुजफ्फरनगर में चल रहा था। महिला द्वारा वहां अल्ट्रासाउंड कराने पर उसे पता चला एक बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई है।
उन्होंने बताया उनके पास जब महिला को लाया गया तो परिजन काफी घबराए हुए थे। शनिवार को किए ऑपरेशन में मृत बच्चे को गर्भ से बाहर निकाला। जबकि महिला ने तीन बच्चों (दो लड़के और एक लड़की) को एक साथ जन्म दिया।

बताया कि बच्चे व मां पूरी तरह स्वस्थ है। महिला को इससे पूर्व भी एक बच्चा है। महिला द्वारा तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म देने से अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ उत्साहित है । वहीं, परिवार के लोग भी अल्लाह का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। महिला का ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. शालिनी खोराना, डॉ. रवि खोराना, डॉ. जरीन, शबाना, रचना और अन्य स्टॉफ शामिल रहे।


विडियों समाचार