सहारनपुर में कूच बिहार ट्रॉफी प्री-क्वार्टर फाइनल की मेजबानी, 24 से 27 दिसंबर तक होगा मुकाबला
- सहारनपुर में ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर अभ्यास करते खिलाड़ी।
सहारनपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रतिष्ठित अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला सहारनपुर को आवंटित किया गया है। यह महत्वपूर्ण मुकाबला 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक बिहारीगढ़ के सुंदरपुर स्थित सोलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले ही उत्तर प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम मैदान पर पहुंच चुकी है और लगातार अभ्यास कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) द्वारा बीसीसीआई के अंतर्गत आयोजित कई मुकाबलों का सफल संचालन किया जा चुका है। बेहतर मैदान, अनुशासित आयोजन व्यवस्था और खिलाडिय़ों को दी जाने वाली उत्कृष्ट सुविधाओं के कारण सहारनपुर को लगातार बड़े स्तर के मुकाबलों की मेजबानी का अवसर मिलता रहा है। इसी क्रम में कूच बिहार ट्रॉफी का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला जनपद के लिए एक और बड़ी उपलब्धि के रूप में जुड़ गया है।
इस उपलब्धि पर एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने कहा कि कूच बिहार ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल की मेजबानी मिलना सहारनपुर के लिए गर्व का विषय है। वर्षों की मेहनत, मजबूत क्रिकेट ढांचे और सफल आयोजनों का ही यह परिणाम है कि जनपद को यह प्रतिष्ठित अवसर मिला है। एसडीसीए के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि इस मैच के लिए मैदान, पिच, आउटफील्ड और अभ्यास सुविधाओं को बीसीसीआई के मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। वहीं सचिव लतीफ उर रहमान ने कहा कि खिलाडिय़ों, अंपायरों और मैच अधिकारियों के ठहरने, सुरक्षा और अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था कर ली गई है।
एसडीसीए के उपाध्यक्ष परविंदर सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले से सहारनपुर के युवा खिलाडिय़ों को प्रेरणा मिलेगी और जिले में क्रिकेट संस्कृति और अधिक मजबूत होगी। कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी वित्तीय व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली गई हैं।
