सहारनपुर: एक कोरोना संदिग्ध आया हाथ तो दूसरा हुआ फरार, अब तलाश में जुटी पुलिस

सहारनपुर शहर के आईपीटी क्वारंटीन सेंटर में भर्ती होने से पहले ही बृहस्पतिवार को फरार हुआ कोराना संदिग्ध तो पुलिस के हाथ आ गया, लेकिन अब दूसरा कोरोना संदिग्ध फरार हो गया है। वह पिछले दरवाजे से निकलकर भाग निकला। अब इस संदिग्ध मरीज की तलाश की जा रही है। पकड़े गए संदिग्ध मरीज को क्वारंटीन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।

बृहस्पतिवार दोपहर लुधियाना से आया दाबकी जुनारदार का एक कोरोना संदिग्ध आईपीटी सेंटर में भर्ती कराने से पहले ही फरार हो गया था। वह बाइक खड़ी करने के बहाने भागा था। एंबुलेंस से शिफ्टिंग के दौरान ही यह कोराना संदिग्ध फरार हो गया था। थाना जनकपुरी पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी। खोजबीन के दौरान थाना देहात कोतवाली की शेखपुरा चौकी पुलिस ने उसे पकड़ लिया और फिर से स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया। अब उसे क्वारंटीन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।

उधर, देहरादून रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बने क्वारंटीन सेंटर में शुक्रवार को जब कोराना संदिग्ध मरीजों को देखा जाने लगा तो चकरहेटी निवासी एक कोराना संदिग्ध वहां नहीं मिला।

कोराना नियंत्रण अभियान में नोडल अधिकारी डॉ. ओपी गुप्ता ने बताया कि यह संदिग्ध मरीज पिछले दरवाजे से फरार हुआ। वह खुद ही अपनी जांच करवाने के लिए आया था। उसका सैंपल लेने के बाद इस क्वारंटीन सेंटर में भर्ती कराया गया था। इस मामले में थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही ने बताया कि फरार संदिग्ध मरीज की तलाश की जा रही है।


विडियों समाचार