सहारनपुर प्रीमियर लीग: राइजिंग स्टार और स्मैशर्स की धमाकेदार जीत

- सहारनपुर में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान करते आयोजक।
सहारनपुर। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही सहारनपुर प्रीमियर लीग के मुकाबलों में दर्शकों को शानदार क्रिकेट का लुत्फ मिला। रविवार को खेले गए दोनों मैच रोमांच और आतिशी बल्लेबाजी से भरपूर रहे। भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर खेले गए पहले मैच में सहारनपुर पावर हिटर्स और सहारनपुर राइजिंग स्टार आमने-सामने हुईं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर हिटर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 237 रन बनाए। टीम की ओर से अनस ने आतिशी 93 रन, आरिश ने 66 रन और वंश ने 24 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में राइजिंग स्टार के प्रशांत और अमीश ने 2दृ2 विकेट लिए। 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 16.4 ओवर में 2 विकेट पर 239 रन बनाकर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।
उज्जवल धीमान ने नाबाद 93 रन की लाजवाब पारी खेली, कप्तान युवी रोहिल्ला ने 70 रन और युवराज ने 30 रन बनाए। पावर हिटर्स की ओर से विशाल कुमार ने 2 विकेट चटकाए। इस मुकाबले का मैन ऑफ द मैच उज्जवल धीमान रहे। जेवी जैन डिग्री कॉलेज मैदान पर सहारनपुर स्मैशर्स और सहारनपुर डॉमिनेटर्स के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मैशर्स ने तूफानी अंदाज में 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 280 रन ठोक डाले।
कप्तान अजमल ने शानदार शतक जमाते हुए 119 रन बनाए, जबकि अभिनव ने 60 और अक्षत ने नाबाद 25 रन जोड़े। डॉमिनेटर्स की ओर से अमीरूल, प्रिंस, वैभव और शुभ को 1दृ1 सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉमिनेटर्स की टीम 18वें ओवर तक 156 रन बनाकर ढेर हो गई और स्मैशर्स ने यह मैच 124 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। डॉमिनेटर्स के लिए आकाश ने 39, प्रिंस ने 33 और दिलीप ने 28 रन बनाए। गेंदबाजी में स्मैशर्स की ओर से हनुमंत ने 3 विकेट, जबकि आकाश और अंकुश ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच अजमल घोषित किए गए।