ड्रोन कैमरों से चोरी की अफवाह पर सहारनपुर पुलिस सतर्क, गांव-गांव में लगाई जा रही चौपालें
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद में चौपाल कैमरों से रैकी कर चोरी करने की भ्रामक सूचनाओं और अफवाहों को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। आमजन को जागरूक करने के लिए गांव-गांव में चौपालों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बीट प्रणाली के तहत पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सीधे ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर रहे हैं। इसी क्रम में थाना चिलकाना क्षेत्रान्तर्गत चौकी पठेड़ के नथमलपुर गांव में एक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी एवं बीट प्रभारी मौजूद रहे। ग्रामीणों को बताया गया कि यदि कहीं भी ड्रोन कैमरे से संदिग्ध गतिविधि नजर आती है या चोरी की आशंका होती है, तो तुरंत आपातकालीन नम्बर 112 या स्थानीय पुलिस को सूचना दें। पुलिस प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों के संपर्क नम्बर गांवों में वॉल पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित कराए गए हैं, ताकि आपात स्थिति में लोग तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें।
साथ ही अफवाहों से प्रभावित क्षेत्रों में रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है, जिससे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। चैपाल में ग्रामीणों से किसी भी अफवाह या संदिग्ध गतिविधि पर भरोसा न करने और सतर्क रहकर सूचना देने की अपील की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और आश्वस्त किया कि वे हर संभव सहयोग करेंगे।
