बम-बम बोल के जयकारों से गुंजायमान हुआ सहारनपुर, कांवडि़ए गंतव्य को रवाना

बम-बम बोल के जयकारों से गुंजायमान हुआ सहारनपुर, कांवडि़ए गंतव्य को रवाना
  • सहारनपुर में अपने गंतव्य को जाते शिवभक्त कांवडि़ए।

सहारनपुर [24CN]। पवित्र श्रावण मास की चतुर्दशी को होने वाले भगवान शिवशंकर के जलाभिषेक को लेकर जनपद के विभिन्न शिवालयों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले कांवडिय़ों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ कांवड़ मार्गों पर डाक कांवड़ लाने वाले कांवडिय़ों के वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं। उधर शिवभक्त कांवडिय़ों की सेवा के लिए जहां विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों ने कांवड़ सेवा व चिकित्सा शिविर लगाकर सेवा की जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं।

गौरतलब है कि पवित्र श्रावण मास में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवडि़ए महानगर सहारनुपर के विभिन्न कांवड़ मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य को जाते हैं जिस कारण विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा जगह-जगह कांवड़ सेवा व चिकित्सा शिविर लगाकर शिवभक्त कांवडिय़ों की सेवा कर पुण्य अर्जित किया जा रहा है। उधर महानगर से गुजरने वाले शिवभक्त कांवडिय़ों के बम-बम बोल के जयकारों से पूरा महानगर शिव की भक्ति में डूबा हुआ है।

उधर कांवडिय़ों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए जनपद में तैनात पुलिस प्रशासनिक अधिकारी लगातार भ्रमण कर कांवडिय़ों की सुरक्षा की निगरानी करने में जुटे हैं। इतना ही नहीं कांवडिय़ों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विगत दिवस महानगर सहारनपुर से गुजरने वाले शिवभक्त कांवडिय़ों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करने का कार्यक्रम घोषित किया गया था परंतु मौसम खराब होने के चलते पुष्प वर्षा नहीं की जा सकी थी। आज घंटाघर के पास सतयुग आश्रम मॉडल इंटर कालेज के पास भाजपा के नगर विधायक राजीव गुम्बर के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा कांवडिय़ों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।


विडियों समाचार