सहारनपुर: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने को करते थे लूटपाट, तमंचे, नकदी सहित तीन गिरफ्तार 

सहारनपुर: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने को करते थे लूटपाट, तमंचे, नकदी सहित तीन गिरफ्तार 

सहारनपुर में नानौता थाना पुलिस ने शनिवार की रात बाइक सवार को लूटकर भाग रहे तीन लुटेरों को नकदी, तमंचे, चाकू तथा लूटे गए मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से पूर्व में लूटे गए दो वाहन भी बरामद किए गए हैं।। बदमाशों में दो जीजा साला हैं। बदमाशों का एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों का चालान किया है।

थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि शनिवार की रात क्षेत्र के गांव बाबूपूरा नहर पटरी पर इस्लाम नगर (रामपुर मनिहारान) निवासी अमित कुमार पुत्र हुकुम सिंह अपनी बाइक से नानौता की ओर से लौट रहा था। बताया जाता है कि बाबूपूरा के पास पहले से घात लगाएं बैठे चार लुटेरों ने उसे रोककर उससे 1480 की नकदी व मोबाइल लूट कर उसको भगा दिया।

पीड़ित ने लूट की सूचना थाना पुलिस को दी। इसके बाद थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, एसएसआई मनोज राठी ने टीम के साथ घेराबंदी करते हुए मौके से तीन लुटेरों आमिर पुत्र सरवर निवासी बाबूपूरा थाना नानौता, नदीम पुत्र सगीर निवासी मोहल्ला कायस्थवाड़ा व नौशाद उर्फ चंदू निवासीगण देवबंद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक लुटेरा व मास्टर माइंड जुबैर निवासी बाबूपूरा थाना नानौता मौके से फरार हो गया।

लुटेरों के पास से दो तमंचे 315 बोर, चार कारतूस, 1480 रुपये, मोबाइल, दो आईकार्ड, एक चाकू , पूर्व में मुजफ्फरनगर से लूटी हुई एक बाइक व स्कूटी बरामद की है।

गर्ल फ्रेंड के खर्च पूरे करने को करते थे लूट की वारदात
पकडे़ गए लुटेरों में नदीम ने देहरादून से बी फार्मा कर रखा है। जबकि आमिर मलेशिया देश से पंद्रह दिन पहले ही अपने गांव लौटा है। वहां रहकर वह शापिंग मॉल में काम करता था। आमिर की एक सप्ताह पूर्व ही पकडे़ गए लुटेरे नौशाद उर्फ चंदू की बहन के साथ देवबंद से शादी हुई है। बदमाशों की गर्लफ्रेंड भी हैं और उन्होंने बताया कि गर्लफ्रेंड के हाई प्रोफाइल खर्चों को पूरा करने के लिए वे लूट की वारदात करते हैं

 


विडियों समाचार