सहारनपुर: सामने से आ रहे ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, कारोबारी की मौत, एक घायल
सहारनपुर में शनिवार दोपहर एक सड़क हादसे में कारोबारी की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तुरंत घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जिले के अंबाला रोड पर शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति गंभीर घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकलवाया और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को निकाला जा सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार कारोबारी जगाधरी का रहने वाला था। परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं कारोबारी की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।