सहारनपुर बना प्रयागराज, जनपद में दिखी आस्था तथा संस्कृति से ओतप्रोत भव्य एवं दिव्य महाकुम्भ की झलक
प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में धूम धाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस
उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं महाकुंभ पर आधारित 2500 से अधिक पेंटिंग्स का किया गया प्रदर्शन
लाईव पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, प्रभारी मंत्री सहित अन्य हुए प्रफुल्लित
प्रभारी मंत्री ने महाकुम्भ पर आधारित पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को किया प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत
बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत उद्यमियों को किया गया ऋण वितरित
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन कर देखा उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक विकास
पेंटिंग प्रतियोगिता ने उन सभी को भी आनंदित किया है जो अभी तक महाकुंभ में नहीं जा पाए – सुनील शर्मा
सहारनपुर, दिनांक 24 जनवरी, 2025 (सू0वि0)। माननीय मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा की उपस्थिति में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं दिव्य तथा भव्य महाकुंभ पर आधारित 2500 से अधिक पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया गया। लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के विकास पर आधारित प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सभी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। श्री सुनील कुमार शर्मा ने पेंटिंग प्रतियोगिता में लाईव पेंटिंग कर रहे प्रतिभागियों से उनके द्वारा उकेरी गई कल्पनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के विकास पर आधारित प्रर्दशनी का बडी उत्सुकता एवं जिज्ञासा से अवलोकन किया।
प्रभारी मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया में चर्चित महाकुंभ की थीम पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे बहुत ही प्रतिभाशाली है। उत्तर प्रदेश एक गौरवशाली प्रदेश है। शास्त्रों के अनुसार हिंदुस्तान की 07 प्राचीन नगरियों में से 03 उत्तर प्रदेश के अंदर है जहां सभ्यता का विकास हुआ है। उत्तर प्रदेश ने 09 प्रधानमंत्री इस देश को दिए है। आज उत्तर प्रदेश में देश एवं दुनिया के लोग इन्वेस्ट करने के इच्छुक है। आज प्रदेश तरक्की के मार्ग पर अग्रसर है। हम सबको मिलकर सरकारी योजनाओं को आगे बढ़ाना है। देश की एक तिहाई आबादी महाकुंभ में स्नान करने जा रही है। लेकिन जनपद में महाकुंभ पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता ने उन सभी को भी आनंदित किया है जो अभी तक महाकुंभ में नहीं जा पाए। उन्होने सभी जनपदवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधायक नगर श्री राजीव गुंबर ने सभी को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हमारा जन्म भगवान राम और कृष्ण की भूमि पर हुआ है। उत्तर प्रदेश देश में जनसंख्या के अनुसार तो प्रथम है ही इसके साथ विश्व में कई देशों से भी बड़ा है। आज उत्तर प्रदेश अपनी सनातन एवं धार्मिक परंपराओं के साथ ही कानूनी प्रतिबद्धताओं को साबित कर रहा है। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढने के साथ अपनी परम्पराओं से भी देश एवं दुनिया को परिचित करा रहा है।
विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेंद्र निम ने कहा कि महाकुंभ की थीम पर हुई पेंटिंग प्रतियोगिता को देखते हुए ऐसा लगा कि महाकुंभ में ही स्नान कर रहे है। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भारत और दुनिया में उत्तर प्रदेश को हर सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे, हवाई अड्डे, मेट्रो स्टेशन उत्तर प्रदेश में बन रहे है। बहुत ही तेज गति से उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है।
पूर्व सांसद श्री प्रदीप चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने बहुत तेजी से प्रगति की है। आज उत्तर प्रदेश को व्यवस्थाओं को प्रदेश कहा जा रहा है। बिजली, सड़के, हाई वे, आदि की व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। आज किसान, व्यापारी, गरीब, मजदूर, खिलाड़ी सहित उत्तर प्रदेश का आम जनमानस खुश है। उन्होंने कहा कि आज आयोजित प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चे आने वाले समय में प्रदेश एवं देश की उन्नति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
पेंटिंग प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय पुरस्कार 3100, तृतीय पुरस्कार 2100 एवं अन्य को 1100 रुपए की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। लाईव पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मैपल्स एकेडमी की इंशा, द्वितीय स्थान दून वैली पब्लिक स्कूल की एन्जिल, स्प्रिंग डैल स्कूल के सुहेल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में अंशिका, भव्य शर्मा, शिफा अर्शी, वीर धीमान, वाशू सैनी, नायला, गुरलीन को पुरस्कृत किया गया। तन्मय, अभिनव वर्मा, सुनील कुमार, रिशिता, सुनील को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत कामिनी, रानी, पूजा गौतम और पिंकी को 02-02 लाख का ऋण वितरण किया गया।
सुरेंद्र चौहान, सुशील जोशी, राज किशोर गुप्ता चेयरमैन दून वैली स्कूल, अजय मित्तल मेपल स्कूल, अनुपम गुप्ता लघु उद्योग भारती, अरूण अग्रवाल लघु उद्योग भारती, साद सिद्दीकी के विशेष सहयोग के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में जेबीएस इण्टर कॉलेज, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज एवं वैष्णवी नृत्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी।
जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने कार्यक्रम में माननीय प्रभारी मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहभागिता करने वाले स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी, पूर्व सांसद श्री राघव लखनपाल शर्मा, जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री महेंद्र सैनी, एस पी सिटी श्री व्योम बिंदल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर श्री अंकुर वर्मा, कार्यक्रम संयोजक श्री सुरेंद्र चौहान सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।