नकुड में विद्युत लाईनो पर एलुमिनेटिड वायर बदलने के अभियान में सुरक्षा मानको की उड रही है धज्जियां
- फोटो खंबे पर बिना हेडमेट काम करता कर्मचारी
नकुड 8 जनवरी इंद्रेश। नगर मे बिजली के तार बदने में वेंडर कंपनी सुरक्षा मानको की धज्जियां उडा रही है। जो किसी भी समय किसी बडे हादसे का कारण बन सकता है।
नकुड नगर में बिजली के तार बदलकर उनकी जगह ऐबी केबिल लगाने का काम चल रहा है। बताया जाता है कि इस काम को एलएनटी द्वारा कराया जा रहा हैं । सुरक्षा मानको के अनुसार कि इरेक्शन के काम में लगे सभी मजदूर या कर्मचारियो के सिर पर हेलमेट होना चाहिए। साथ ही उनके पास सेफिटी सूज होने चाहिए। साथ डिस्चार्ज रोड भी लगानी चाहिए। ताकि एक्सीडेंटल करंट से बचाच हो सके पंरतु नकुड मे चल रहे इस कार्य में वेंडर कंपनी इन मानको को धता बता रही है। मजदूर बिना हेलमेट ही खंबो पर चढकर काम कर रहे है। सेंफिटी सूज भी कर्मचारियो के पास नंही है। न ही डिस्चार्ज रोड लगायी जा रही है।
बुद्धवार को तहसील के सामने कंपनी के वेंडर तार बदलने का काम कर रहे थे। पंरतु खंबो पर चढकर काम कर रहे टेक्निशियत बिना हेलमेट ही अपने काम मे लगे थे। सुरक्षा मानको का पालन कराने के लिये किसी ने नहंी टोका।
लाईन बनाने का काम कर रही कंपनी की कार्यप्रणाली है विवादित
गौरतलब है कि इस कंपनी की कार्यप्रणाली विवादित बनी हुई है। क्षेत्र में चल रहे बिजली की लाईन बनाने म ेचल रही मनमानी के विरोध में क्षेत्र के किसान विगत बीस दिनो से बिजलीघर मे धरने पर बैठे है। पंरतु बिजली विभाग या प्रशासन के अधिकारी कंपनी के कामकाज मे सुधार कराने विफल रहे है।
नये केबिल बदलने मे उतारे गये एलुमिनियम वायर कंहा है?
आरोप ये भी लग रहे है कि नये लेमिनेटिड केबिल डालते समय उतारे जा रहे पुराने एलुमिनियम के वायरो के रखरखाव मे बडी धांधली बरती जा रही है। नियमानुसार जितने वायर उतारे जाते है वे विभाग की कस्टडी मे रखे जाने चाहिए। पंरतु अधिकांश ऐलुमिनियम वायर कहंा है कुछ पता नंही है। भाकियु टिकैत के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अशोक चैधरी ने इसे बडा घपला बताया । उन्होने कहा कि इस बात की जांच हो कि कितना तार उतारा गया ओर कितना तार विभाग के स्टोर मे जमा कराया गया।
खंबो की ग्राउटिंग में भी धांधली
सुत्र बताते है कि नये खंबे लगाने मे भी बडे स्तर पर धाध्ंाली बरती जा रही है। नियमाानुसार खंबो में डेड मीटर तक कंकरीट की ग्राउटिंग होनी चांहिए । पंरतु कंपनी द्वारा लगाये जा रहे ख्ंाबो मे डेढ से दो फुट तक ही ग्राउटिंग की जा रही है। भाकियु मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ग्राउंिटगं के काम मे हो रही धंाधली की जांच नंही जाती । अधिकारी मनमाने ढंग से कंपनी को पेंमेट करा रहे है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा किये जा रहे पूरे कार्य की जांच सबीआई से हो। संाथ इस काम मे पैसे की बंदरबांट के लिये जिम्मेदार अधिकारियो के खिलाफ भी कडी कार्रवाई की जाये।