समाजवादी पार्टी में ही शिक्षकों व स्नातकों का हित सुरक्षित: आकाश

- सहारनपुर में जिला सपा कार्यालय पर सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आकाश पंवार खटीक ने कहा कि सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्नातक व शिक्षक मतदाताओं से जनसम्पर्क करें ताकि मेरठ-सहारनपुर खंड स्नातक व शिक्षक विधान परिषद चुनाव में सपा प्रत्याशियों को विजयी बनाया जा सके। सपा अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आकाश पंवार खटीक आज यहां अम्बाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 1 दिसम्बर को होने वाले उत्तर प्रदेश विधान परिषद की मेरठ-सहारनपुर खंड स्नातक सीट के प्रत्याशी शमशाद मलिक व शिक्षक सीट के प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार के समर्थन में जीजान से जुट जाएं ताकि समाजवादी पार्टी को अप्रत्याशित सफलता मिल सके। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही स्नातकों व शिक्षकों की सच्ची हितैषी है। सपा शासनकाल में जहां वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने का प्राविधान किया गया, वहीं शिक्षामित्रों को भी शिक्षक का दर्जा देने का काम किया गया था। इसी तरह बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया गया था ताकि जब तक बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलता उन्हें भी कुछ लाभ हो सके। सपा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण बांदूखेड़ी ने कहा कि सपा ने मेरठ-सहारनपुर शिक्षक सीट पर धर्मेंद्र कुमार के रूप में एक मजबूत प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है जो दिन रात शिक्षकों के हितों की लड़ाई मजबूती के साथ लडऩे का काम कर रहे हैं।
वहीं स्नातक प्रत्याशी शमशाद मलिक भी युवाओं व बेरोजगारों की समस्या को प्रमुखता के साथ उठाने का काम कर रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष सुशील नरैया, जिला महासचिव मंजीत मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही अनुसूचित जाति के हितों की सच्ची रक्षक है। इसलिए अनुसूचित जाति के स्नातक मतदाता सपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए जीजान से जुट जाएं ताकि विधान परिषद में समाजवादी पार्टी की ताकत को बढ़ाया जा सके। बैठक में जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र सवई, रामपुर मनिहारान नगराध्यक्ष अनूप कोरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमन लता, सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष महजबी खान, वेदपाल पटनी, योगेंद्र यादव, सुधांशु यादव, डा. राजेश कन्नौजिया, बेहट विधानसभा अध्यक्ष नीशू, जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार, रामनाथ गंगोह समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।