बैनर व पम्फलेट वितरित कर जागरुक कर रहे हैं सफाई कर्मचारी

बैनर व पम्फलेट वितरित कर जागरुक कर रहे हैं सफाई कर्मचारी
  • सहारनपुर में एक महिला को पम्फलेट देकर संचारी रोगों के प्रति जागरुक करते हुए निगम कर्मचारी।

सहारनपुर [24CN] । सम्पूर्ण स्वच्छता एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सफाई, एंटी लार्वा व दवाओं के छिड़काव में और तेजी लाने के निर्देश नगर स्वास्थय अधिकारी ने सफाई निरीक्षकों और सफाई नायकों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों के प्रति जागरुक करने के लिए घर घर पम्फलेट वितरित किये जाएं।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देशानुसार नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. कुनाल जैन ने सभी सफाई निरीक्षकों व सफाई नायकों से उन लोगों पर जुर्माना करने को कहा है जो बार-बार चेतावनी के बाद भी सड़कों, कॉलोनी के प्लाटों या नालियों में कूड़ा डाल रहे है। डॉ. कुनाल ने कहा कि सड़कों और नालियों में कूड़ा कचरा जमा रहते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान सफल नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि एक मार्च से शुरु हुए इस अभियान में बुधवार को वार्ड 27 दरामिलकाना, वार्ड 10 फतेहपुर जट, वार्ड 28 खान आलमपुरा तकिया, वार्ड 45 छिपियान, वार्ड 57 सराय मरदान अली, वार्ड 13 चकहरेटी, वार्ड 44 कुतुबशेर, वार्ड 14 शारदानगर उत्तरी, वार्ड 65 कमेला कॉलोनी, वार्ड 33 हसनपुर कदीम, वार्ड 51 रानी बाजार व वार्ड 16 नवीन नगर में सफाई, दवा व एंटी लार्वा आदि का छिड़काव किया गया है। नगर स्वास्थय अधिकारी ने बताया कि वार्डो में निगम के सफाई कर्मचारी गलियों में बैनर लगाकर व पम्फलेट वितरित करते हुए भी संचारी रोगों से बचाव के उपाय बता रहे हैं और जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ब्रहस्पतिवार को वार्ड 46 मोहित विहार, वार्ड 23 किशनपुरा, वार्ड 29 बेरीबाग, वार्ड 47 खालापार मोहित विहार, वार्ड 62 याहियाशाह, वार्ड 19 गोपालनगर, वार्ड 69 लोहानी सराय, वार्ड 18 लेबर कॉलोनी, वार्ड 67 दराआली बैरुन, वार्ड 34 इलाहीपुरा, वार्ड 53 प्रताप नगर जैन बाग व वार्ड 37 गिल कॉलोनी में एंटी लार्वा और दवाओं का छिड़काव तथा विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे