दीपावली से पूर्व वेतन दिलाने की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

दीपावली से पूर्व वेतन दिलाने की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में वेतन की मांग को लेकर नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपते सफाई कर्मचारी।

सहारनपुर [24CN]। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव आजाद वाल्मीकि के नेतृत्व में नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सफाईकर्मियों का अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से पूर्व दिलाए जाने की मांग की।

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव आजाद वाल्मीकि के नेतृत्व में नगर निगम परिसर में एकत्र हुए जहां उन्होंने नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव आजाद वाल्मीकि ने कहा कि दीपावली पर्व पर सभी कर्मचारियों का अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से पूर्व दिलाया जाए। उन्होंने बोनस, एरियर भी वेतन खाते में भिजवाने के साथ-साथ ठेका सफाई कर्मचारियों का भी सम्पूर्ण वेतन का भुगतान कराए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में धीरज आजाद, राजकमल गौतम, कमलदास, दीपक बिरला, रोहित पेहवाल, अशोक तेश्वर, अमित बिरला, अमन, नीरज, आकाश, सोनीराज, अनिल चौधरी, जोनी घावरी, रामकुमार, विकास चंचल आदि शामिल रहे।