साध्वी प्रज्ञा की मालेगांव ब्लास्ट केस में पहली प्रतिक्रिया, ‘मुझे अपने ही देश में आतंकवादी बना दिया गया’

2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए की विशेष अदालत ने सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया. इस मामले में बीजेपी की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी आरोपी थीं. उन्होंने बरी होने के बाद प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि मैं न्याय के प्रति सम्मान की वजह से आई हूं. मुझे 13 दिनों तक प्रताड़ित किया गया, मेरा जीवन बर्बाद कर दिया गया. मुझे 17 साल तक अपमानित किया गया. मुझे अपने ही देश में आतंकवादी बना दिया गया.
साध्वी के वकील जेपी मिश्र ने कहा कि कल देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बोला कि हिन्दू आतंकवादी नहीं हो सकता और ये आज संयोग ही है कि आज कोर्ट ने भी ये फैसला किया. ये संयोग मात्र ही है लेकिन ये साबित हो गया कि हिन्दू आतंकी नहीं हो सकता.
कोर्ट ने क्या कहा?
विशेष एनआईए अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में नाकाम रहा, आरोपी संदेह का लाभ पाने के हकदार.