आज महमूद हाॅल में सद्भावना सम्मेलन का किया जाएगा आयोजन

- जमीअत उलमा ए हिंद द्वारा देश में अमन शांति भाईचारा कायम रखने के लिये पूरे देश में किए जा रहे सद्भावना सम्मेलन
देवबंद: जमीअत उलमा ए हिंद द्वारा देश में अमन शांति भाईचारा कायम रखने के लिये पूरे देश में सद्भावना सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। देवबंद में भी कल 29 अक्टूबर को सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा’ सम्मेलन में हर धर्म के प्रमुख व्यक्ति धर्मगुरु शामिल होंगे और देश में एकता अखंडता व खुशहाली पर चर्चा की जाएगी।
नगर के ईदगाह रोड स्थित महमूद हाल में जमीअत उलमा ए हिंद द्वारा सद्भावना सम्मेलन का आयोजन कल 29 अक्टूबर को किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जमीयत के जिला महासचिव जहीन अहमद व अन्य जिम्मेदार उलेमाओं ने महमूद हाल का निरीक्षण करते हुए सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान जहीन अहमद ने बताया कि जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के आह्वान पर पूरे देश में सद्भावना सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को देवबंद में भी सद्भावना सम्मेलन का आयोजन होगा। जहीन अहमद ने बताया कि देश की खुशहाली भाईचारे और हर धर्म के लोगों के बीच बढ़ रही दूरियां खत्म हो, सभी लोग देश के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाएं, आपसी भाईचारा शांति व्यवस्था कायम रहे इन्हीं तथ्यों पर जमीअत उलमा ए हिंद सद्भावना सम्मेलन का आयोजन कर रही है’। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में हर धर्म के गुरु गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है सभी मिलकर देश में सद्भावना आपसी भाईचारे देश के विकास को लेकर मजबूती से अपने विचार रखेंगे।