सदर बाजार पुलिस ने किया वाहन चोरी की घटना का खुलासा

  • एक शातिर वाहन चोर किया गिरफ्तार, .चोरी की बाइक बरामद

सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने वाहर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार 10 सितम्बर को वादी मौ. इंतजार पुत्र अब्दुल बहदूद निवासी गोल्डन कालोनी ने लिखित तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोर ने उसकी मोटरसाइकिल संख्या यूके-16डी-6460 चोरी कर ली है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। शनिवार को सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कपिल देव व उपनिरीक्षक मनेंद्र कुमार के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक वाहन चोर शहजाद पुत्र यूसुफ निवासी नमरा मस्जिद के पास कस्बा मानकमऊ थाना कुतुबशेर को गंगोह बस अड्डे से पथरिया पीर की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से दबोच लिया। पुलिस ने दबोचे गए बदमाश के कब्जे से चोरी की हीरो स्पलेंडर संख्या-यूके16डी-6460 बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।