मुजफ्फरनगर: कवाल कांड में मारे गए सचिन के पिता लापता, पुलिस अफसरों में मचा हड़कंप, तलाश शुरू

मुजफ्फरनगर: कवाल कांड में मारे गए सचिन के पिता लापता, पुलिस अफसरों में मचा हड़कंप, तलाश शुरू

मुजफ्फरनगर जनपद में दंगे का कारण बने कवाल कांड में मारे गए सचिन के पिता बिशन सिंह बीते दस दिनों से लापता हैं। सभी संभावित स्थानों पर तलाशने पर उनका कहीं सुराग नहीं मिल सका है। उनके पुत्र राहुल ने जानसठ कोतवाली पर गुमशुदगी दर्ज कराई है। बिशन के लापता होने से पुलिस में हड़कंप मचा है। पुलिस उनको तलाशने में जुट गई है। कवाल कांड में मारे गए शाहनवाज की हत्या के मामले में भी बिशन आरोपी है, जो गत सितंबर माह में जमानत पर जेल से छूट कर आए।

जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव मलिकपुरा निवासी बिशन सिंह गत 24 नवंबर को सुबह साढ़े आठ बजे घर से बाइक लेकर निकले थे। इसके बाद घर नहीं लौटे। पहले परिजनों ने समझा कि बिशन किसी रिश्तेदार के यहां चले गए होंगे। परिजनों ने सभी रिश्तेदारी और संभावित स्थानों पर तलाश किया, मगर कोई पता नहीं चला। हताश होकर बिशन के बेटे राहुल ने बुधवार को जानसठ कोतवाली पुलिस को अपने पिता के लापता होने की जानकारी दी। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके बिशन को तलाशना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि जानसठ कोतवाली के गांव कवाल में 27 अगस्त 2013 को मलिकपुरा निवासी ममेरे भाईयों सचिन और गौरव की हत्या कर दी गई थी। इसी दौरान कवाल निवासी शाहनवाज की भी हत्या हुई थी। सचिन-गौरव हत्याकांड में फरवरी माह में कोर्ट से सात आरोपियों को उम्रकैद की सजा हो चुकी है। जबकि शाहनवाज हत्याकांड कोर्ट में ट्रायल पर है, जिसमें सचिन का पिता बिशन भी आरोपी है।

कवाल कांड में मारे गए सचिन का पिता मलिकपुरा निवासी बिशन सिंह लापता है, वह 24 नवंबर को घर से बाइक लेकर गया था। बुधवार को उसके बेटे ने इस संबंध में जानसठ कोतवाली पुलिस को सूचना दी। गुमशुदगी दर्ज कर बिशन को तलाश किया जा रहा है। – अभिषेक यादव, एसएसपी


विडियों समाचार