कोरोना वायरस: भीलवाड़ा मॉडल और लॉकडाउन बढ़ाने के मुद्दे पर खुलकर बोले सचिन पायलट, सोशल मीडिया पर छाए

कोरोना वायरस: भीलवाड़ा मॉडल और लॉकडाउन बढ़ाने के मुद्दे पर खुलकर बोले सचिन पायलट, सोशल मीडिया पर छाए

जयपुर
कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है, राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है। प्रदेश में लगातार कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। इस बीच राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति और भीलवाड़ा मॉडल पर खुलकर अपनी बात रखी है। एक निजी टीवी चैनल पर बोलते हुए उन्होंने इस महामारी को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का जिक्र किया, साथ ही लॉकडाउन बढ़ाने का भी समर्थन करते नजर आए। सचिन पायलट ने जिस तरह से राजस्थान की सरकार का पक्ष रखा, वो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में आ गए।

सचिन पायलट ने बताया- क्यों जरूरी था भीलवाड़ा मॉडल
राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कोरोना के मामले केवल राजस्थान में ही नहीं, पूरे देश में लगातार बढ़ रहे हैं। ये हमारे लिए बेहद गंभीर मुद्दा है। हमें भीलवाड़ा में थोड़ी सफलता मिली, जहां शुरुआती केस के बाद हमने कई जरूरी कदम उठाए। कर्फ्यू की शुरूआती घोषणा का उस तरह से परिणाम नहीं आया क्योंकि अधिकांश लोगों ने इन प्रतिबंधों को गंभीरता से नहीं लिया।

‘भीलवाड़ा मॉडल को हर जगह दोहराया नहीं जा सकता’
सचिन पायलट ने बताया कि जब हमने सख्ती से इसे लागू किया, लोगों को बाहर निकलने से रोका गया, वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई, जिससे स्थिति में सुधार हुआ। इसके साथ हमने बड़ी संख्या में लोगों को क्वारंटीन में भेजा, निवासियों की बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग हुई, इसके लिए भीलवाड़ा में अलग से तैयारी की गई, जिससे हालात बदले। सचिन पायलट ने यह भी माना कि सफल भीलवाड़ा मॉडल को हर जगह दोहराया नहीं जा सकता है।

लोगों की जिंदगी से ज्यादा अहम कुछ भी नहीं: सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि एक ही तरीका सभी जगह फिट बैठ सकता है, लेकिन ऐसा करने के पीछे का सिद्धांत निश्चित रूप से दोहराया जा सकता है। अब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली ने कुछ हॉटस्पॉट की पहचान की है और वो अब इसे अपना रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप बहुत लंबा इंतजार करते हैं, तो हम कम जीडीपी या आर्थिक नुकसान की तुलना में बहुत अधिक कीमत चुका रहे हैं क्योंकि आज लोगों के जिंदगी से ज्यादा अहम कुछ भी नहीं है।

लॉकडाउन बढ़ाने के समर्थन में दिखे सचिन पायलट
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जयपुर बड़ी आबादी के साथ एक बड़ा शहर है और यहां पर कर्फ्यू लगाना पूरी तरह संभव नहीं था। ऐसे में हमने क्षेत्रों की पहचान की, जब भी हमें संक्रमित व्यक्तियों का पता लगा, उसके घर के 2 किमी तक के इलाके को पूरी तरह से बंद कर दिया। इस क्षेत्र में कोई भी ना तो बाहर आ सकता है और ना ही जा सकता है।

सचिन पायलट ने कहा- हम मिलकर तय करेंगे तो जरूर सफल होंगे
राजस्थान के डिप्टी सीएम ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का भी समर्थन किया है। निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर लॉकडॉउन हटाया भी जाए तो इसे अलग-अलग चरण में करना चाहिए। उन्होंने ये उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस संकट को समाप्त करने के लिए सभी एकजुट होकर साझा उद्देश्य के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी के संकेत यही हैं कि लॉकडाउन जारी रहेगा। मुझे लगता है कि 11 अप्रैल को, प्रधानमंत्री सभी राज्य सरकारों से बात कर रहे हैं, अगर हम मिलकर कुछ तय करते हैं तो हम इसे जरूर हराने में सफल रहेंगे।


विडियों समाचार