सचिन और युवराज ने किया कमाल, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल में पहुंची इंडिया की टीम

सचिन और युवराज ने किया कमाल, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल में पहुंची इंडिया की टीम

रायपुर । मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के शानदार तूफानी अर्धशतकों की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने शनिवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 56 रनों से हराकर रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल में जगह बनाई। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स टीम की पांच मैचों में ये चौथी जीत है।

इंडिया लीजेंड्स ने पहले खेलते हुए सचिन के 60 और युवराज के नाबाद 52 रनों की बदौलत तीन विकेट पर 204 बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम को अच्छी शुरुआत जरूर मिली थी, लेकिन टीम पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी और मुकाबला 56 रन से हार गई।

वीरेंद्र सहवाग (6) के साथ पारी की शुरुआत करने आए सचिन ने पुराने अंदाज में कई आकर्षक शॉट लगाकर करीब 30,000 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उनके हर चौके और छक्के पर ‘सचिन-सचिन’ के नारे लगे। नौ चौके और एक छक्का लगाने के बाद सचिन मोंडे जोदेंकी की गेंद पर कैच आउट हुए। इसी बीच बद्रीनाथ को राइट हैमस्टि्रंग हुई और वह 42 के निजी योग पर मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए।

बद्री के जाने के बाद युवराज सिंह और यूसुफ ने तीसरे वकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। सचिन ने 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ऑफ ब्रेक गेंदबाज थांडी शबाला की गेंद पर दो क्षेत्ररक्षकों के बीच में से रिवर्स स्वीप के जरिए बेहतरीन चार रन बटोरे। सचिन तेंदुलकर का पुराना अंदाजा इस मुकाबले में देखने को मिला, लेकिन सहवाग ने दर्शकों को निराश किया।

चार गेंदों पर चार छक्के

इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर छह गेंद पर छह छक्के मारने का कारनामा कर चुके युवराज सिंह संन्यास इतने साल बाद भी नहीं बदले हैं। उन्होंने जांदेर द्वारा फेंके जा रहे 18वें ओवर में लगातार चार छक्के लगाए। युवराज ने अपनी 22 गेंदों की पारी में दो चौके और छह छक्के जमाए।


विडियों समाचार