सहारनपुर-खडग़े के नेतृत्व में कांग्रेस करेगी ऐतिहासिक सफलता हासिल: साबरी

सहारनपुर-खडग़े के नेतृत्व में कांग्रेस करेगी ऐतिहासिक सफलता हासिल: साबरी
  • सहारनपुर में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जावेद साबरी का फाइल फोटो।

सहारनपुर [24CN]। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने मल्लिकार्जुन खडग़े के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि श्री खडग़े के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़कर एक नया इतिहास रचने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि श्री खडग़े के नेतृत्व में देश का दलित, अल्पसंख्यक व सवर्ण समाज कांग्रेस के झंडे के नीचे एकत्र होकर देश के साम्प्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने का काम करेगा।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि मल्लिकार्जुन खडग़े को राजनीति का एक लम्बा अनुभव है जिसके बल पर कांग्रेस को देशभर में मजबूत करने का काम करेंगे और भारतीय जनता पार्टी की साम्प्रदायिक नीतियों से त्रस्त दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी व पिछड़े समाज को कांग्रेस के झंडे के नीचे लामबंद कर एक नया इतिहास रचने का काम करेंगे। उन्होंने आशा जताई कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में मल्लिकार्जुन खडग़े के नेतृत्व में नया इतिहास रचने का काम करेगी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी।