तीतरो: खेत से लौट रहे युवक की बेरहमी से हत्या

तीतरो: खेत से लौट रहे युवक की बेरहमी से हत्या
  • बरसी में दहशत, हत्यारों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें गठित

सहारनपुर [दिग्विजय त्यागी]: थाना तीतरों क्षेत्र के गांव बरसी में दिल दहला देने वाली वारदात से हुई। खेत पर घास लेने गए युवक अंकुश की अज्ञात हमलावरों ने दिन निकलते ही गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

क्षेत्र में इस हत्या के बाद सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि खेत में युवक की कुछ अज्ञात लोगों से कहासुनी हुई थी। उसी दौरान जब अंकुश खेत से घास लेकर घर लौट रहा था, तभी हमलावरों ने पीछे से उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खेत के पास से गुजर रहे एक किसान ने जब अंकुश को खून से लथपथ पड़ा देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी।

खबर मिलते ही परिजन और गांववाले घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि हत्या की गंभीर वारदात को देखते हुए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं, हत्यारों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।