नकुड मे तहसील मुख्यालय पर होगी ग्रामीण न्यायालय की स्थापना
- बार रूम मे अधिवक्ताओ से बातचित करते जनपद न्यायधीश तरूण कुमार ऐडीजे प्रकाश तिवारी व मुख्य न्यायिक मेजिस्टरेट मिनाक्षी सिन्हा
नकुड 24 जुलाई इंद्रेश। नकुड तहसील मुख्यालय पर ग्रामीण न्यायालय की स्थापना के लिये जिला न्यायधीश ने कोर्ट रूम का निरिक्षण किया। उन्होंने अधिवक्ताओ को शीघ्र की ग्रामीण न्यायालय की शुरू करने का आश्वासन दिया।
जनपद न्यायधीश तरूण सक्सेना अतिरिक्त जिलाघ्यायधीश प्रकाश तिवारी व मुख्य न्यायिक मेजिस्टरेट मिनाक्षी सिन्हा के साथ यंहा बार रूम में अधिवक्ताओ के साथ इस मुददे पर चर्चा कर रहे थे । उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि यहंा ग्रामीण न्यायालय शीघ्र शुरू हो जाये। उन्होंने सिविल कोर्ट की स्थापना के मुददे पर जानकारी दी कि यह सिविल न्यायालय की स्थापना का मामला हमेशा के लिये समाप्त नहंी हुआ है । जैसे ही भूमि अधिग्रहण हो जायेगा सिविल न्यायालय के की भी स्थापना होगी।
जनपद न्यायधीश ने कोर्ट रूम का निरिक्षण कर उसे ग्रामीण न्यायालय के लिये उपयुक्त बताया साथ ही उसे तैयार करने के लिये बार संघ को निर्देश भी दिये। बार संघ अध्यक्ष यशपालसिहं ने न्यायालय की आवश्यकता के लिये जरूरी कार्य शीघ्र कराने का आश्वासन दि या। इससे पूर्व बार रूम मे बार संघ अध्यक्ष यशपालसिंह ने जनपद न्यायधीश को तहसील मुख्यालय मे सिविल व ग्रामीण कोर्ट की जरूरत पर जो दिया। उन्होंने कहा कि जनहित व स्थानीय अधिवक्ताओ के हित मे न्यायालयो की स्थापना होनी चाहिए।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार व अधिवक्ताओ ने जनपद न्यायधीश का स्वागत किया। इस मौके पर बार सचिव मुर्सलीन राणा, वरिष्ठ अधिवक्ता महीपालसिंह, महावीरसिंह, इलमचंदसैनी, अनिरूद्ध शर्मा, जगमालसिंह, रामगोपाल शर्मा, राजेश कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।