रूपाली गांगुली और सारा अली खान ने ‘चकाचक’ गाने पर जमकर मटकाई कमर, वीडियो देख फैंस ने कहा, ‘वाह-वाह’

रूपाली गांगुली और सारा अली खान ने ‘चकाचक’ गाने पर जमकर मटकाई कमर, वीडियो देख फैंस ने कहा, ‘वाह-वाह’
  • सारा अली खान और रूपाली गांगुली साड़ी पहनकर चकाचक गाने पर डांस कर रही हैl दोनों साथ में मस्ती करते हुए भी नजर आ रही हैl सारा अली खान ने हरे कलर की साड़ी पहन रखी हैl वहीं रूपाली गांगुली ने लाल कलर की साड़ी पहन रखी हैl

नई दिल्ली : अनुपमा शो की रूपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें सारा अली खान के साथ साड़ी पहनकर फिल्म अतरंगी रे के गाने चकाचक पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl उन्होंने यह वीडियो 5 घंटे पहले शेयर किया है और इसे अब तक 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैl

सारा अली खान और रूपाली गांगुली साड़ी पहनकर कर रही है डांस

वीडियो में सारा अली खान और रूपाली गांगुली साड़ी पहनकर चकाचक गाने पर डांस कर रही हैl दोनों साथ में मस्ती करते हुए भी नजर आ रही हैl सारा अली खान ने हरे कलर की साड़ी पहन रखी हैl वहीं रूपाली गांगुली ने लाल कलर की साड़ी पहन रखी हैl रूपाली गांगुली अपनी अनुपमा के लुक में नजर आ रही हैl वहीं सारा अली खान अतरंगी रे का प्रमोशन करने पहुंची हैl

रूपाली गांगुली के वीडियो पर फैंस कर रहे हैं कमेंट

रूपाली गांगुली के इस वीडियो पर काफी लोग कमेंट कर रहे हैंl कई फैन ने इस पर वाओ, नाइस और वाह-वाह जैसे कमेंट किए हैंl वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘दो सितारे एक फ्रेम मेंl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘वाह रुपाली जी सारा अली खान के साथl’ रूपाली गांगुली शो अनुपमा में अनुपमा की भूमिका निभाते हैंl उनके अलावा इस शो में सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना की अहम भूमिका हैl

सारा अली खान जल्द फिल्म अतरंगी रे में आएंगी नजर

सारा अली खान जल्द फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा धनुष और अक्षय कुमार की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्माण आनंद एल राय ने किया हैl वह इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। अनुपमा शो में अनुपमा ने सुधांशु पांडे उर्फ वनराज से तलाक ले लिया है और अब वह गौरव खन्ना उर्फ अनुज कपाड़िया के नजदीक आ गई हैl हालांकि उनकी और काव्या उर्फ मदालसा शर्मा की दुश्मनी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही हैl इसके चलते शो में नित नए ट्विस्ट आ रहे हैं जो कि दर्शकों को काफी रोचक लग रहे हैं।