राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित की गयी रन फोर युनिटी
 
						नकुड 31 अक्टुबर इंद्रेश। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर थाना पुलिस ने रन फोर युनिटी का आयोजन किया
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसौदिया, कोतवाल संतोष त्यागी व वरिष्ठ उपनिरिक्षक प्रदीप चिमा, के अलावा उपनिरिक्षको व सिपाही रन फोर युनिटी मे शामिल हुए। रन फोर युनिटि अध्याना मोड से शुरू होकर अध्याना गांव मे शिव मंिदर पर संपन्न हुई । इस मोके पर ग्राम प्रधान विनोद कुमार , प्रमोद त्यागी, आदि ने भागेदारो का स्वागत किया।
इसके अलावा केएलजीएम इंटर कालेज के छात्र व छात्राओ ने सरसावा रोड पर रन फोर युनिटी मे भाग लिया। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार व प्रबंधक सरस गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रन फोन युनिटी का उदघाटन किया। दौड में तीन सौ से अधिक छात्र छात्राओ ने भाग लिया। इस दौड में कक्षा ग्यारह के छात्र मनीष कुमार प्रथम व पिं्रस कुमार द्वितीय रहे। जबकि दिवाकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग मे कक्षा छः की छात्रा खुशबु प्रथम, कक्षा दस की मानवी द्वितीय व कक्षा आठ की चिंकी तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम मे एसडीएम सुरेंद्र कुमार न विजेता छात्र छात्राओ को पुरूष्कृत किया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा , प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष विनोद वर्मा, सध्ंया ंिसह, पूनम त्यागी, अरूण वत्स, अनुज कुमार, भारत धीमान, संजय राणा, अखिलेश द्विवेदी, अनूप सिंह , सलीम मौहम्मद आदि उपस्थित रहे।

 
			 
			 
			 
			 
			