पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि से आम जनता त्रस्त: रूद्रसैन
सहारनपुर [24CN] । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसैन ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होने के चलते आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल व डीजल पर लगाए गए करों को कमी कर जनता को राहत देनी चाहिए। सपा जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसैन आज यहां अम्बाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि डीजल, पेट्रोल व रसोईगैस की कीमतों में लगातार वृद्धि होने से जहां आम जनता की जेब पर बोझ पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर गैस की कीमतों में वृद्धि होने से गृहणियों की रसोई का बजट भी गड़बड़ा गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा विगत तीन वर्षों से गन्ने के समर्थन मूल्य में वृद्धि न करना भाजपा की किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है जिसे सपा कार्यकर्ता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
सपा युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव कार्तिकेय राणा व महिला सभा की जिलाध्यक्ष महजबी खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लगातार विरोधी दलों के नेताओं का उत्पीडऩ कर रही है। कैराना विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक नाहिद हसन व पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के खिलाफ दर्ज किया गया गैंगस्टर का मुकदमा इसी नीति का परिणाम है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष सुहेल राणा व जिला उपाध्यक्ष सोनू चौधरी ने कहा कि सपा कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनांदोलन चलाकर भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह भाजपा सरकार की जनविरोधी फैसलों से जनता को अवगत कराने का काम करें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाया जा सके। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण बांदूखेड़ी, राव वजाहत, एहसान प्रधान सीकरी, कुलदीप यादव, अच्छन यादव, हनीफ तेली, वेदपाल पटनी, मुस्तफा नवाजपुर, लक्ष्य चौधरी, सुधांशु तोमर, हनीफ तेली, हसीन कुरैशी आदि सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।