JNU में शिवाजी के अपमान को लेकर बवाल, ABVP और लेफ्ट के कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

- एबीवीपी ने शिवाजी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें जमकर बवाल होने की खबर है। छत्रपति शिवाजी के अपमान को लेकर एबीवीपी ने वामपंथी संगठनों पर हाथापाई करने का आरोप लगाया है।
New Delhi : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छत्रपति शिवाजी के अपमान को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और वामपंथी छात्र आमने-सामने आ गए। एबीवीपी ने वामपंथी संगठनों पर हाथापाई का आरोप लगाया है। रविवार को एबीवीपी ने शिवाजी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें जमकर बवाल हुआ है।
शिवाजी की तस्वीर फैंकने का आरोप
एबीवीपी सचिव ने आरोप लगाया कि डायस पर शिवाजी की तस्वीर रखकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर छात्र उनके जीवन गाथा का स्मरण कर रहे थे। इसी दौरान वामपंथी छात्र संगठन से जुड़े कुछ छात्रों ने न सिर्फ कार्यक्रम में अवरोध डाला, बल्कि उनकी तस्वीर को उठाकर फेंक दिया और कहा कि यहां शिवाजी नहीं चलेंगे।
जेएनयू छात्र संघ ने ABVP पर लगाए आरोप
जेएनयू छात्र संघ ने आरोप लगाया कि आइआइटी बाम्बे के एक छात्र के लिए न्याय की मांग को लेकर निकाले गए मार्च के बाद एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्रों ने उन लोगों के कार्यक्रम में अवरोध पैदा करने की कोशिश की। एबीवीपी ने आरोपों से इनकार किया है। कैंपस में बवाल के बाद पुलिस ने दोनों छात्र संगठनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया।
यात्रा में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) ने IIT बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी के लिए न्याय की मांग की थी। बता दें कि अनुसूचित जाति समुदाय के 18 वर्षीय सोलंकी ने 12 फरवरी को आईआईटी के पवई परिसर में एक छात्रावास की इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। छात्र के परिवार को उसकी मौत में साजिश का संदेह है और उनका कहना है कि उसे भेदभाव का सामना करना पड़ा था।