रात में बनाते पैकेट और दिन में बांट रहे,  घर-घर राशन पहुंचा रहे आरएसएस कार्यकर्ता

रात में बनाते पैकेट और दिन में बांट रहे,  घर-घर राशन पहुंचा रहे आरएसएस कार्यकर्ता

साम्बा :  कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन में गरीब दिहाड़ीदारों को खासी परेशानी हो रही है। रोज कमा कर खाने वाले परिवारों को दो वक्त की रोटी के लिए दोचार होना पड़ रहा है। ऐसे में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता घर-घर जा कर राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। आरएसएस की विजयपुर नगर शाखा द्वारा जनसेवा का कार्य जारी रखते हुए  रामपुरा (कृपालपुर) में जाकर लगभग 30 जस्रूरतमंद परिवारों को सूखा राशन पहुंचाया। स्वयंसेवकों ने बताया कि रात के समय राहत सामग्री एकत्र कर पैकेट बनाए जाते हैं और दिन में चिन्हित स्थानों पर जा कर जरूरतमंद परिवारोंं में राहत सामग्री बांटी जाती है।

PunjabKesari

इसके अलावा यह स्वयंसेवक तैयार भोजन भी बांट रहे हैं और लोगों में मास्क वितरण के अलावा बैंक शाखाओं, राशन-सब्जी की दुकानों जैसी सार्वजनिक जगहों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए गोल घेरे भी बना रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।


विडियों समाचार