अध्याना में 12 वर्षों के पश्चात फिर शुरू हुई आरएसएस की शाखा
![अध्याना में 12 वर्षों के पश्चात फिर शुरू हुई आरएसएस की शाखा](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/08/adhyana1.jpg)
नकुड़: निकटवर्ती गाँव अध्याना में 12 वर्षों के पश्चात आरएसएस शाखा का आज पुनः शुभारंभ हुआ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रवीर जी व तहसील प्रचार ललित जी ने गॉंव अध्याना में शुक्रवार रात्री प्रवास किया। आरएसएस के दोनों अधिकारियों ने सुबह जल्दी उठकर गाँव में घर-घर जाकर लोगों को शाखा में संमलित होने के लिए जगाया। सुबह करीब 5:30 बजे गाँव के युवा, बच्चे देवी मंदिर के पास खाली मैदान में शाखा के लिए पँहुच गए।
जहां पर ध्वजारोहण के पश्चात एक घंटे तक खेलकुद व योगाभ्यास कराया गया। शाखा में मुख्य शिक्षक नरेंद्र सिंह रहे व मुख्य अतिथि चैनपाल जी रहे।
शाखा में डॉ राजेश त्यागी, दिग्विजय त्यागी, गुलशन, तनुज त्यागी, शशिकांत त्यागी, राजेश त्यागी, कपिल त्यागी, सुधीर त्यागी, सौरव, हरिओम, उत्कर्ष, शौर्य, निखिल, निकुंज सहित लगभग 25 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
12 वर्षों पश्चात लगी आरएसएस की शाखा
गाँव में आरएसएस शाखा लगभग 12 वर्षों के पश्चात दुबारा से शुरू की गई। शाखा पुनः शुरू करने में विभाग प्रचारक प्रवीर जी, तहसील प्रचार ललित जी व डॉ राजेश त्यागी का विशेष प्रयास रहा। हालांकि अध्याना गाँव को पुराने समय से ही संघी गावं के रूप में जाना जाता है। क्षेत्र में संघ व भाजपा का विस्तार अध्याना गाँव से ही प्रारंभ हुआ। स्वर्गीय बलबीर सिंह त्यागी क्षेत्र में संघ के विस्तारक व जनसंघ के प्रथम सदस्य रहे। उनके देहांत के बाद गाँव में भाजपा का विस्तार तो हुआ लेकिन संघ खालीपन के दौर से गुजरा। 12 वर्षों पश्चात पुनः प्रवीण जी व ललित जी ने गॉंव में शाखा लगाकर संघ को पुनः जीवित किया।