‘UP में 400 यूनिट पर 4000 बिल आता है’, CM योगी पर केजरीवाल का पलटवार

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरिनगर इलाके में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पावर कट लगने का आरोप लगाया। जबकि खुद यूपी में कई घंटों तक पावर कट लगता है। योगी बताएं यूपी में कितने घंटे बिजली आती है। यूपी में 400 यूनिट पर 4000 बिजली बिल आता है।इससे पहले, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी इलाके में एक जनसभा में अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था। सीएम योगी ने दिल्ली में पावर कट होने का आरोप लगाया था। वहीं दिल्ली में महंगी बिजली होने का भी आरोप लगाया था। उन्होंने आप सरकार में सड़कों की खराब हालत को लेकर भी आरोप लगाए थे।