मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के खाते में 1500-1500 रुपए हुए ट्रांसफर, ऐसे चेक करें स्टेटस

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के खाते में 1500-1500 रुपए हुए ट्रांसफर, ऐसे चेक करें स्टेटस

भोपाल: मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में बीजेपी के लिए गेम चेंजर बनी लाड़ली बहना योजना की राशि बढाकर अब 1500 रुपए कर दी गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज सिवनी में लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए की किस्त ट्रांसफर की। अब तक लाड़ली बहनों को 1250 रुपए महीने मिलते थे। मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख 36 हजार महिलाओं के खाते में 1857 करोड़ रुपए एक साथ ट्रांसफर किए गए।

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर दी जानकारी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-मेरी बहनों, अब से हर महीने आपके खाते में आएंगे रुपये 1,500… आज सिवनी में ‘लाड़ली बहना योजना’ के अंतर्गत 1.26 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में ₹1,857 करोड़ से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। सभी लाड़ली बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

 

 

लाड़ली बहन योजना में अब तक 44 हजार 900 करोड़ रु. ट्रांसफर

इस योजना में पहले 1 हजार रुपए हर महीने दिए जाते थे फिर धीरे-धीरे इस राशि तो बढाकर 1500 रुपए महीने कर दिया गया है। सरकार अब तक इस योजना में 29 किस्तों में 44 हजार 900 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर कर चुकी है। अब 250 रुपए महीने बढ़ाने से सरकार पर अब सालाना 3810 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा। हालांकि, कांग्रेस का आरोप है कि तात्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को 3 हजार रुपए देने का वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया गया है।

ऐसे चेक करें स्टेट्स

पहली बार उनके खाते में 30वीं किस्त के रूप में 1500 रुपये भेजे गए हैं। अगर लाभार्थी के मोबाइल पर मैसेज नहीं आया है तो पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ में जाकर चेक कर सकते हैं। यहां लाभार्थी को अपना समग्र आईडी या लाड़ली बहना का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है। इसके बाद Get OTP पर क्लिक करके आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसे भरने के बाद अकाउंट के स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।

लाभार्थी के खाते में नहीं आए 1500 रु. तो ये हो सकती है वजह?

अगर लाभार्थी के खाते में पैसा नहीं आया है तो इसकी कई वजह हो सकती है। जैसे हो सकता है कि आपके बैंक खाते का ई-केवाईसी नहीं हुआ हो। बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक नहीं हुआ हो। पात्रता की शर्तें अगर पूरी नहीं करती हैं तब भी पैसा अटक सकता है। लाड़ली बहना योजना का ई-केवाईसी नहीं होने पर भी राशि अटक सकती है।