रॉयल टाइगर ने जमाया विजेता ट्राफी प कब्जा

रॉयल टाइगर ने जमाया विजेता ट्राफी प कब्जा
  • सहारनपुर में सहारनपुर क्रिकेट लीग के समापन समारोह का दृश्य।

सहारनपुर [24CN]। डा. एपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच व उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तत्वावधान में आयोजित प्रथम सहारनपुर क्रिकेट लीग ओपन चैम्पियनशिप में रॉयल टाइगर ने वुडनसिटी क्रिकेट क्लब को 39 रन से पराजित कर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।

अम्बाला रोड स्थित ज्ञानकलश क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर रॉयल टाइगर के कप्तान आकिब जावेद ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल टाइगर ने निर्धारित 20 ओवर में 175 रन बनाए जिसमें सलामी बल्लेबाजी हैदर व अंजर ने शारदार बल्लेबाजी करते हुए 42 व 47 रन बनाए। वुडनसिटी क्रिकेट क्लब की ओर से हेमंत ने दो, भरत व परवेज ने 1-1 विकेट लिया। 186 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी वुडनसिटी क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर मात्र 136 रन ही बना सकी जिसमें वुडनसिटी क्रिकेट क्लब की ओर से तरूण ने 34, अब्दुल वाहिद ने 25, भरत व शबाब ने 18-18 रन बनाए।

रॉयल टाइगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए जावेद ने 1, आकिब जावेद ने 2, शाहबान, नदीम व हैदर ने 1-1 विकेट लिया। प्रतियोगिता में एकमात्र शतक व सर्वाधिक रन बनाने वाले अमजद अली को मैन ऑफ द सीरीज, सर्वाधिक विकेट लेने वाले शाहबान मुन्ना को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजद, हैदर को फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने विजेता टीम को 11 हजार रूपए व ट्राफी तथा विशिष्ट अतिथि भारत भूषण ने उपविजेता टीम को 5100 रूपए व ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस दौरान क्रिकेट कोच मो. आमिर, अशद आलम, सतवीर सिंह माना, नफीस थानवी, सुशील सूरी, फारूख, जुनैद, अकरम, अरसी शफीक, फईम थानवी, इरफान मलिक, अमित बिष्ट आदि मौजूद रहे।