जीआईएस आपत्तियों के निस्तारण में तेजी लाएं: नगरायुक्त

जीआईएस आपत्तियों के निस्तारण में तेजी लाएं: नगरायुक्त
  • सहारनपुर में जनसुनवाई करते नगरायुक्त।

सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने टैक्स विभाग के अधिकारियों को जीआईएस बिलों के निस्तारण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आपत्तियों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह निर्देश जनसुनवाई के दौरान दिए। जनसुनवाई के दौरान आज आयी सात समस्याओं में से एक का तत्काल निस्तारण कराया गया।

बाकि समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वार्ड 6 वर्धमान कॉलोनी के सोहनलाल ने नाली की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर तत्काल क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारी को भेजकर साफ सफाई करा दी गयी। इसके अलावा वार्ड 10 नवादा रोड काजीपुरा निवासी शहजाद मलिक ने अपने आवास के निकट स्ट्रीट लाइट ठीक कराने, वार्ड दो रामनगर निवासी सुनील कुमार ने अपने आवास के पास हैण्ड पम्प ठीक कराने, वार्ड 03 बाजोरिया रोड निवासी डॉ. राजीव गुप्ता ने कुंती देवी हॉस्पिटल के पास से अतिक्रमण हटवाने, वार्ड 07 जाटव नगर निवासी सोनी शिवा ने जाटव नगर अम्बेडकर चैक के पास पेयजल में रेत आने की समस्या को ठीक कराने, वार्ड एक जेल चुंगी निवासी पुष्पा ने शांति नगर में अवैध रुप से चल रही डेयरी को बंद कराने तथा वार्ड 26 मानकमऊ के श्यामलाल ने सती देव वाली गली में गोबर की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। इन सब समस्याओं के निस्तारण के लिए नगरायुक्त ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त पी के यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।