रोहित शर्मा फिर रचेंगे इतिहास? सिर्फ 41 रन जड़ते ही सचिन-विराट के स्पेशल क्लब में हो जाएगी एंट्री

रोहित शर्मा फिर रचेंगे इतिहास? सिर्फ 41 रन जड़ते ही सचिन-विराट के स्पेशल क्लब में हो जाएगी एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में व्यस्त है। रांची में 3 मैचों की ODI सीरीज का आगाज हुआ। पहले मैच में विराट कोहली ने जहां शानदार शतक जड़ा तो वहीं, रोहित शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 3 शानदार छक्के लगाए और शाहिद अफरीदी का ODI में सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भी रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा।

रोहित इतिहास रचने की दहलीज पर

दरअसल, रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे ODI मैच में 41 रन बनाते ही बड़ा मुकाम हासिल कर लेंगे। अगर ऐसा करने में रोहित कामयाब हो जाते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 20000 रन पूरे हो जाएंगे। इस तरह वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। भारत की ओर से अब तक सिर्फ 3 क्रिकेटर ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बना सके हैं। इनमें सचिन और विराट के अलावा राहुल द्रविड़ का नाम भी शामिल है। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 14वें बल्लेबाज बनेंगे।

ABD छूट जाएंगे पीछे?

रोहित शर्मा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 503 मैचों में 19959 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 110 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरे ODI में अगर रोहित 56 रन बनाते हैं तो वह 20 हजार इंटरनेशनल  का आंकड़ा पार करने के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में एबी डिविलियर्स को भी पछाड़ देंगे। डिविलियर्स के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 20014 रन दर्ज हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर (IND) – 34357
  • कुमार संगकारा (एशिया/ICC/SL)- 28016
  • विराट कोहली (IND) – 27808
  • रिकी पोंटिंग (AUS/ICC) – 27483
  • महेला जयवर्धने (एशिया/SL) – 25957
  • जैक कैलिस (Afr/ICC/SA) – 25534
  • राहुल द्रविड़ (एशिया/ICC/IND) – 24208
  • ब्रायन लारा (ICC/WI) – 22358
  • जो रूट (ENG) – 21774
  • सनथ जयसूर्या (एशिया/SL) – 21032
  • शिवनारायण चंद्रपॉल (WI) – 20988
  • इंजमाम-उल-हक (एशिया/ICC/PAK) – 20580
  • एबी डिविलियर्स (अफ्रीका/SA) – 20014
  • रोहित शर्मा (भारत) – 19959