आखिरी 4 ओवर में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा ने संभाली कप्तानी, भारत को मिली रोमांचक जीत
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के बाद अब यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ गई है। आखिरी मुकाबला सीरीज के विजेता का फैसला करेगा। आखिर के चार ओवर में विराट कोहली की जगह टीम की कप्तानी उप कप्तान रोहित शर्मा ने संभाली। अपनी चतुर कप्तानी से उन्होंने भारत के लिए हारी ही बाजी पटल दी।
टी20 में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने चुके रोहित ने भारत के लिए भी कमाल किया। कप्तान विराट 16 ओवर में चोटिल होकर बाहर बैठने पर मजबूर हुए और यहां टीम की कमान रोहित के हाथों में आई। 16 ओवर तक मैच इंग्लैंड के हक में जाता दिख रहा था लेकिन रोहित की रणनीति ने इंग्लिश टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
16वें ओवर में बदला मैच
रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर को 16वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया। कप्तान ने गेंदबाजी पर जाने से पहले उनको कुछ समझाया और पहली ही विकेट पर बेन स्टोक्स को उन्होंने आउट कर दिया। 46 रन पर खेल रहे स्टोक्स ने सूर्यकुमार को कैच थमा दिया। अगली ही गेंद पर शार्दुल ने इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन को सुंदर के हाथों कैच करवाया।
17वां ओवर रोहित ने हार्दिक को दिया और ओवर से पहले उनके साथ भी कप्तान मंत्रना करते नजर आए। ओवर की आखिरी गेंद पर सैम कुर्रन को बोल्ड कर हार्दिक ने कप्तान की उम्मीदों को सही साबित किया। आखिरी ओवर में शार्दुल महंगे साबित हुए लेकिन 23 रन का बचाव कर भारत को हारे हुए मैच में वापसी कराई।
आखिरी मैच के बाद होगा विजेता का फैसला
भारत ने चौथा मैच जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला दिया है। अब 20 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले से सीरीज के विजेता का फैसला होगा।