रोहित शर्मा ने पोस्ट किया VIDEO, वनडे रिटायरमेंट की चर्चा के बीच कर दिया सब साफ

रोहित शर्मा ने पोस्ट किया VIDEO, वनडे रिटायरमेंट की चर्चा के बीच कर दिया सब साफ

भारतीय टीम अभी एशिया कप 2025 में खेलने में व्यस्त है जो इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। वहीं टीम इंडिया के फैंस को अक्टूबर महीने में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरू होने का इंतजार काफी बेसब्री से है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली है जिन्होंने अपना पिछला इंटरनेशनल मुकाबला इस साल की शुरुआत में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। वहीं पिछले काफी समय से रोहित शर्मा के वनडे फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट लेने की चर्चा काफी तेज देखने को मिल रही थी, जिसे अब खुद रोहित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करने के साथ खत्म कर दिया।

रोहित ने अपनी प्रैक्टिस का वीडियो किया पोस्ट

टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, इसको लेकर अभी से रोहित शर्मा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया है। रोहित ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा कि मैं फिर से यहां हूं, यह सच में काफी अच्छा लग रहा है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेलना है। ऐसे में रोहित शर्मा का इस सीरीज में खेलना तय माना जा सकता है, जिसमें वह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।

 

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज में भी खेल सकते हैं रोहित

भारत के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया ए टीम को जहां 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलने हैं तो वहीं इस दौरे पर वह तीन मैचों की वन-डे सीरीज भी खेलेगी। ऐसे में रोहित शर्मा जो पिछले काफी समय से नहीं खेले हैं, उनके इस सीरीज में खेलने को लेकर उम्मीद की जा सकती है, ताकि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने से पहले वह खुद की तैयारियों को परख सके। रोहित शर्मा ने जहां साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था तो वहीं उन्होंने 7 मई 2025 को टेस्ट से भी अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी।

Jamia Tibbia